Eid-ul-Adha 2024: देश की राजधानी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में लोग इन दिनों बकरों की चोरी से परेशान हैं. इस इलाके में लगातार बकरों की चोरियों की घटनाएं सामने आ रही हैं. आलम यह है कि चोरी की वारदात यहां पर आम हो चुकी है और बेखौफ हो चुके चोर यहां के घरों-दुकानों से कुछ भी चुरा ले जाते हैं.
बीते सोमवार को चोरों ने तो हद ही पार कर दी. एक घर का ताला काट कर घर के अंदर से 6 बकरों को चोर चुरा ले गए. बकरों को ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देने के लिए 2 लाख रुपये में खरीद कर लाया गया था. पीड़ित परिवार बकरीद पर इन बकरों की कुर्बानी द पाता, उससे पहले चोर उनके बकरों को चुरा ले गए.
बकरों को चुराने आई-20 गाड़ी से आए थे चोर
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर सोमवार को तड़के चार बजे गली में आये और फिर एक घर का ताला काट कर उसमें दाखिल हुए. फिर वहां रखे 2 लाख रुपये के छह बकरों को लेकर फरार हो जाते हैं. खास बात यह है कि चोर उन बकरों को चुरा ले जाने के लिए आई-20 गाड़ी लेकर आये थे, लेकिन गली के संकरे होने की वजह से गाड़ी उसमें नहीं जा सकी. इसलिए चोरों ने गाड़ी को यमुना पुस्ते पर खड़ी की और फिर पैदल ही वहां से उस घर तक पहुंचे, जहां बकरे रखे हुए थे.
2023 में हुई थी ढाई दर्जन बकरों की चोरी
बकरा मालिक ने बताया कि ईद-उल-अजहा-अजहा पर कुर्बानी देने के लिए वे उन छह बकरों को दो लाख रुपये में खरीद कर लाये थे. इस तरह से उनके चोरी हो जाने से उनका पूरा परिवार दुखी है. अब उनके सामने यह समस्या खड़ी हो गई है कि वे त्योहार पर कैसे कुर्बानी देंगे. पीड़ित ने बताया कि पिछले साल भी इस त्योहार के समय इलाके से 30 बकरे चोरी हुए थे.
शिकायत पर मुकदमा दर्ज
वजीराबाद पुसिल ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है.