दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक छह साल के एक बच्चे की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या की यह वारदात लोधी कॉलोनी (Lodhi Colony) में शनिवार रात को हुई थी. पुलिस ने इसे मानव बली की घटना (Human sacrifice) बताया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने समृद्धि पाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. बच्ते के माता-पिता बेहतर जीवन का सपना लिए पांच महीने पहले ही दिल्ली आया था. 


कौन हैं बच्चे की बली देने के आरोप


पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान विजय कुमार और अमर कुमार के रूप में की है. दोनों बिहार के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं. दिल्ली पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली को सीजीओ कॉमप्लेक्स के एक निर्माण स्थल पर दो लोगों ने एक बच्चे का गला रेत दिया है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वहां एक बच्चे का शव पड़ा हुआ था.बच्चे के गर्दन पर काटे जाने के निशान थे.शव के पास उसके माता-पिता बैठे रो रहे थे. 


दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि खून के छींटे आरोपियों के झोपड़ी में पाए गए. पुलिस ने वहां से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया. बच्चे के पिता अशोक कुमार उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. उनकी शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.जिस बच्चे की हत्या हुई,वह अशोक के तीन बच्चों में से एक था.पुलिस अधिकारी ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि रात के खाने के बाद मजदूर निर्माण स्थल पर भजन गा रहे थे.अशोक जब अपने झोपड़ी में पहुंचा तो उसका बेटा वहां नहीं मिला. उसने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने बताया कि अशोक ने देखा कि एक झोपड़ी से खून बहकर बाहर आ रहा है. उसने झोपड़ी को खोलकर देखा तो उसके बेटे का शव वहां पड़ा हुआ था. यह देखकर उसने हल्ला मचाया. इसके बाद लोगों ने उस झोपड़ी में रहने वाले दोनों मजदूरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि हत्या करने से पहले दोनों आरोपियों ने ड्रग्स ली थी.


सपने में आए थे भगवान?


पुलिस ने बताया कि एक आरोपी ने सपना देखा था कि भगवान ने उससे एक बच्चे की बली मांगी है. उसने देखा कि एक बच्चा उनकी झोपड़ी की ओर आ रहा है. उसने बच्चे को अंदर खींच लिया और दोनों ने मिलकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और किसी भारी चीज से उसके सिर पर वार कर दिया.


ये भी पढ़ें


Delhi News: जेल में बंद सत्येंद्र जैन को अरविंद केजरीवाल ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सच्चाई की डगर आसान नहीं


Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी पर दर्ज मुकदमा रद्द करने के लिए रखी खास शर्त, लड़कियों को होगा फायदा