(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Driving Licence & RC: दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के लिए QR कोड वाला स्मार्ट कार्ड जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत
DL and RC: दिल्ली परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) के लिए जल्द ही क्यूआर कोड आधारित स्मार्ट कार्ड जारी करेगा. यह जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से एक बयान में दी गई.
DL and RC: दिल्ली परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) के लिए जल्द ही क्यूआर कोड आधारित स्मार्ट कार्ड जारी करेगा. यह जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में दी गई. बयान में कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य दिल्ली को ‘शासन में नवाचार का केंद्र’ (Center for Governance Innovation) बनाना है.
बयान के अनुसार, नए ड्राइविंग लाइसेंस में ‘क्विक रिस्पांस’ (क्यूआर) कोड और ‘नीयर फील्ड कम्युनिकेशन’ (एनएफसी) जैसी सुविधाओं के साथ एक उन्नत माइक्रोचिप होगा और नए आरसी में मालिक का नाम सामने की तरफ छपा होगा, जबकि माइक्रोचिप और क्यूआर कोड कार्ड के पीछे होगा.
जानिए बयान में क्या कहा गया
बयान में कहा गया है, ‘‘कार्डों में पहले अंतर्निहित चिप थी, लेकिन चिप में कोडेड जानकारी को पढ़ने में दिक्कतें थीं, दिल्ली यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की प्रवर्तन इकाइयों के पास आवश्यक संख्या में चिप रीडर मशीनें उपलब्ध नहीं थीं. इसके अलावा, चिप्स को संबंधित राज्यों द्वारा डिजाइन और कार्यान्वित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप चिप को पढ़ने और जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई होती थी, विशेष रूप से उल्लंघन के मामलों में.’’
जानिए क्यों पड़ी जरुरत
दरअसल, इनमें चिप पहले भी लगी थीं, लेकिन इसमें मौजूद जानकारी को पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के प्रवर्तन विंग दोनों के पास पर्याप्त मात्रा में चिप रीडर मशीन भी अवेलेबल नहीं थी. यही नहीं इन चिप को संबंधित राज्यों द्वारा डिजाइन किया जाता था, जिससे चिप को पढ़ने और इसकी जानकारी हासिल करने में मुश्किल होती थी. इन सभी समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार QR बेस्ड स्मार्टकार्ड लेकर आ रही है.
ये भी पढ़ें :-
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को निराशा, पासपोर्ट की अर्जी कोर्ट ने की खारिज, जानें पूरा मामला