Smriti Irani On INDIA Alliance: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने झारखंड में सीता सोरेन और महाराष्ट्र में शाइना एनसी के खिलाफ विवादित बयान देने पर 'इंडिया' गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने INDIA गठबंधन के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी के ऊपर ओछी टिप्पणी करके राजनीतिक रोटियां सेंकना ठीक नहीं है.
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "चाहे झारखंड में सीता सोरेन हों या महाराष्ट्र में शाइना एनसी हों, ऐसा क्यों है कि जब एक महिला अपने सिद्धांतों के लिए राजनीति में चुनाव लड़ती है अथवा आवाज उठाती है, तो इंडी गठबंधन के नेता उसके खिलाफ बहुत ही मर्यादा विहीन बयान देते हैं.''
स्मृति ईरानी का इंडिया गठबंधन पर तंज
उन्होंने आगे कहा, ''अगर इंडी गठबंधन के पुरुष नेता मुद्दों के आधार पर बीजेपी अथवा NDA की महिला प्रतिनिधियों के साथ वाद-विवाद करें, तो यह स्वीकार्य है लेकिन ओछी टिप्पणी करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना, यह कहां तक मुनासिब है, यह हमें सोचना चाहिए."
अरविंद सांवत ने शाइना एनसी पर की थी टिप्पणी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने बीजेपी नेता शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें 'इम्पोर्टेड माल' कह दिया था. इसके बाद शाइना एनसी ने सावंत के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
बाद में शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर दिए अपने बयान के लिए सफाई दी थी. उन्होंने कहा, मैंने अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं किया. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.''
इरफान अंसारी ने सीता सोरेन पर दिया विवादित बयान
झारखंड में चुनाव के मद्देनजर पिछले महीने की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री और राज्य की जामताड़ा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता सीता सोरेन के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इरफान अंसारी से मीडिया ने जब जामताड़ा सीट पर उन्हें बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन की ओर से मिलने वाली चुनौती के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''वह बॉरो खिलाड़ी हैं. बीजेपी ऐसे लोगों को हाईजैक कर उम्मीदवार बना देती है, जो रिजेक्टेड हैं.''
ये भी पढ़ें:
दिल्ली हाई कोर्ट का पार्षदों की निधि बढ़ाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार, याची को दी ये सलाह