Satyendra Jain मामले पर Smriti Irani की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं- सीएम Arvind Kejriwal ने भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी
Satyendra Jain News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सत्येंद्र जैन के मामले में कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी है.
Smriti Irani on Satyendra Jain Money Laundering Case: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी. अपने प्रेस के उद्बोधन में उन्होंने यह घोषणा की कि सतेंद्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वो सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं. अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन (Satyendra Jain) को जनता की अदालत में बरी कर दिया. इसलिए आज मैं कुछ प्रश्न पूछने के लिए विवश हूं.''
स्मृति ईरानी ने कहा, ''मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल जी से ये है कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं.
केजरीवाल जी, क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को कहा कि 16.39 करोड़ के कालेधन के सही मालिक स्वयं सतेन्द्र जैन हैं? क्या ये सत्य है कि डिविजन बैंच दिल्ली हाईकोर्ट ने 2019 के अपने एक ऑर्डर में इस बात की पुष्टि की कि सतेंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है?''
स्मृति ईरानी ने लगाए ये आरोप
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने सवालों की बौछार करते हुए कहा, ''केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि सतेंद्र जैन शेल कंपनीज के मालिक हैं. इन शेल कंपनीज का नाम है इंडो मैटेलिक इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मंगलयतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड. ये कंपनियां वो अपनी धर्मपत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के माध्यम से कंट्रोल करते हैं." उन्होंने पूछा "केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि इस कालेधन के माध्यम से सतेन्द्र जैन ने दिल्ली के कई इलाकों में 200 बीघा जमीन का मालिकाना हक अपने लाभ में लिया."
केंद्रीय मंत्री ने कहा- "केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि सतेंद्र जैन आज प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्जशीट में मुख्य आरोपी हैं? क्या ये सत्य है कि 16.39 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग की जो आय है, उस पर टैक्स लगाया जाए, ये प्रस्ताव स्वयं सतेंद्र जैन की कंपनियों का था."
उन्होंने प्रेस वार्ता में दावा किया "सत्येंद्र जैन ने स्वयं स्वीकार किया कि 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला कारोबार के माध्यम से की गई, केजरीवाल जी क्या ऐसा व्यक्ति आज भी आपकी सरकार का मंत्री बना रहना चाहिए.'' प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप नेता सत्येंद्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री के बचाव में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें निर्दोष घोषित किया था.
यह भी पढ़ें- Delhi Covid Report: दिल्ली में थमी कोविड की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट 2.15 प्रतिशत के साथ 373 नए केस दर्ज