Gurugram News: गुरुग्राम में स्नेचिंग की घटना सामने आई है. गुरुग्राम के सेक्टर 43 में सुशांत लोक-1 के ब्लॉक-सी के पास दो लोगों ने 2 जून को एक महिला से सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिल जब अपने पति के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी तो दो युवकों ने उसकी सोने की चेन छीन ली. अब इस मामले को लेकर रविवार को महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.


पुलिस नें दी हुई शिकायत में बताया गया है कि दो जून सुबह करीब 6.40 बजे भूपेश मल्होत्रा ​​और उनकी पत्नी सोनिया मल्होत्रा ब्लॉक-सी में अपने आवास से मेहंदी पार्क जा रहे थे. इस दौरान एक आरोपी इनका पीछा कर रहा था और वह सोनिया के पीछे आया तो वह तेज चलने लगे. इसी दौरान आरोपी ने अचानक सोने की चेन छीन ली और इसका दूसरा साथी मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहा था. इसके बाद स्नैचर उसकी तरफ दौड़ा और फिर जब महिला व उसके पति ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गए.


Gurugram News: गुरुग्राम में हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से गिरे तीन मजदूर, दो की मौत


इसके बाद एक सगाई कार्यक्रम के लिए महिला और उसके पति अगले दिन शहर से बाहर चले गए. फिर रविवार को गुरुग्राम लौटने के तुरंत बाद कपल ने सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में जाकर इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने रविवार रात को भारतीय दंड संहिता की धारा 34 और 379 ए (स्नैचिंग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. इस घटना को लेकर सुशांत लोक पुलिस स्टेशन की थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम कुमारी ने कहा कि इस घटना में शामिल संदिग्ध 9 जून को सेक्टर 34 से गिरफ्तार किए गए दो स्नैचरों से अलग हैं. 


Gurugram Police: कर्ज नहीं चुकाने पर दोस्त बना हत्यारा, गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार