नई दिल्ली: पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही मौदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. पहाड़ों ने आने वाली हवा के कारण राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में भी मौसम में सर्दी बढ़नी शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह से रात के साथ-साथ दिन में भी पारे में गिरावट दर्ज होगी और ठंड और ठिठुरन बढ़ेगी.


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा और इसके बाद दोपहर के समय धूप निकलने से सर्दी में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. मौसम विभाग ने दिन में हल्की धुंध छाए रहने और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान व्यक्त किया है. 


राजधानी में शनिवार की सुबह मौसम का अब तक का सबसे कम 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि यह औसत से एक डिग्री कम रहा.


सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि 15 दिसंबर से हवा की गुणवत्ता में अपेक्षाकृत तेज हवा की गति के कारण सुधार होने की संभावना है, लेकिन यह ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ के आस पास रहेगी . सफर ने कहा, ‘‘अगले तीन दिनों (12-14 दिसंबर) के लिए, हवाएं कम से मध्यम रहने की संभावना है.’’


इसे भी पढ़ेंः
Farmers Killed In Accident: धरना स्थल से घर लौट रहे दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत


Rahul Gandhi on Modi Government: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ है बीजेपी का असली नारा