Sojo Mobile App: दिल्ली सरकार (Delhi Government) लोगों को सुगम, बेहतर आवागमन और कनेक्टिविटी की सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए सरकार कई योजनाओं पर काम भी कर रही है. इसी कड़ी में मेट्रो स्टेशनों से आस-पास के इलाकों में आवागमन को आसान बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप 'सोजो' लॉन्च किया गया है. इसकी मदद से लोग मेट्रो स्टेशन से आस-पास के 10 किलोमीटर के एरिया में आने-जाने के लिए ई-रिक्शा की बुकिंग कर सकेंगे. यह एप ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसे ऑटो या टैक्सी बुकिंग के लिए एप का इस्तेमाल किया जाता है.
फिलहाल पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की गई है. दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग, ईटीओ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और न्यू एनर्जी एंड इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (NEDO) के सहयोग से पैनासॉनिक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.
इन चार मेट्रो स्टेशन को चुना गया
इसके तहत साउथ दिल्ली के नेहरू प्लेस, नेहरू एनक्लेव, कालकाजी मंदिर और ओखला एनएसआईसी, इन चार मेट्रो स्टेशन को चुना गया है. जहां इस एप के माध्यम से ई-रिक्शा बुकिंग की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. ये चारों स्टेशन दिल्ली मेट्रो की मजेंटा और वॉयलेट लाइन पर स्थित हैं.
इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया था ऐप को लॉन्च
ये सभी मेट्रो स्टेशन, ऑफिस कॉम्प्लैक्स, मार्केट, कॉमर्शियल हब, इंस्टीट्यूशनल एरिया और बड़े रिहायशी इलाके के आस-पास स्थित हैं. यहां से हर दिन लाखों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. ईटीओ मोटर्स ने अभी अपने 40 ई-रिक्शों को इस प्लेटफार्म से जोड़ा है. बता दें कि बीते मंगलवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर में इस ऐप को लॉन्च किया गया.
शेयरिंग में 5 से 10 प्रतिशत तक कम होगा किराया
पैनासॉनिक इंडिया इनोवेशन सेंटर के चीफ इनोवेशन ऑफिसर मनीष मिश्रा ने बताया कि 'सोजो ऐप' के जरिए लोग न केवल राइड शेयरिंग वाले ई-रिक्शा बुक करा सकेंगे, बल्कि उनके पास खुद के लिए पूरा रिक्शा भी बुक करने का विकल्प होगा. हालांकि, इसके लिए उन्हें थोड़ा अधिक किराए का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि शेयरिंग राइड वाले ई-रिक्शे में यात्रा का किराया आम ई-रिक्शों की तुलना में 5 से 10 पसेंट तक कम होगा.
ये भी पढ़ें- Gufa Wala Mandir: दिल्ली का गुफा वाला मंदिर, जहां होगा माता वैष्णो देवी का एहसास, मनोकामनाएं भी होती हैं पूरी!