Lok Sabha Elections: नई दिल्ली सीट पर वकील बनाम वकील मुकाबला, AAP प्रत्याशी ने बांसुरी स्वराज को लेकर बीजेपी पर कसा तंज
Delhi Lok Sabha Elections: बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती पर भरोसा जताया है.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की ओर से लिस्ट जारी होने के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है. नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने बीजेपी पर हमला बोला है. सोमनाथ भारती ने दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर तंज कसा है. सोमनाथ भारती ने कहा है कि ये बीजेपी की निराशा ही है कि पार्टी ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने दो बार की सांसद मीनाक्षी लेखी को टिकट नहीं दिया है. बिना विचार किए हुए और परिणामों को समझे बिना बांसुरी स्वराज को टिकट दे दिया गया है.
सोमनाथ भारती का बीजेपी पर तंज
बीजेपी ने नई दिल्ली से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती पर भरोसा जताया है. यानी नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के बीच चुनावी जंग होगी. बांसुरी स्वराज पेशे से वकील हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती भी पेशे से वकील रहे हैं. सोमनाथ भारती ने भी आरोप लगाया कि बांसुरी स्वराज ने हजारों करोड़ की गड़बड़ी करने वाले ललित मोदी का कोर्ट में बचाव किया.
#WATCH | Delhi: On BJP declaring Bansuri Swaraj as the Lok Sabha candidate from New Delhi, AAP Candidate from New Delhi seat Somnath Bharti says, "This the hopelessness of the BJP. They refused a ticket to two-tenure MP Meenakashi Lekhi and gave this ticket to Bansuri Swaraj… pic.twitter.com/Oupzf0VufH
— ANI (@ANI) March 3, 2024
बीजेपी ने दिल्ली में 5 उम्मीदवारों का एलान किया
बीजेपी ने शनिवार (2 मार्च) को दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 5 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 5 में से सिर्फ मनोज तिवारी को छोडकर पार्टी ने 4 सीटों पर चेहरे बदल दिए हैं. घोषित किए गए पांच उम्मीदवारों में से दो महिलाएं शामिल हैं. नई दिल्ली से बीजेपी की बांसुरी स्वराज और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कमलजीत सेहरावत मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में चार सीटों पर बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी से होगा, जबकि तीन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में जंग होगी.
ये भी पढ़ें: