'बीजेपी ने देश के लोकतंत्र और संविधान को...,' बूथ के अंदर प्रचार सामग्री को लेकर सोमनाथ भारती का आरोप
Lok Sabha Elections: नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जो चाहे वो खुलकर कर रही है और चुनाव आयोग उस बारे में कोई संज्ञान नहीं ले रहा है.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में शनिवार (25 मई) को सभी सातों सीटों पर मतदान खत्म हो गया. इस बीच अब आदमी पार्टी ने रविवार (26 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
नई दिल्ली लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने एक बूथ पर बीजेपी की प्रत्याशी सोमनाथ भारती का प्रचार सामग्री मिलने पर चुनाव आयोग को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि नियम-कानून सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी और इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के लिए है.
नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, ''मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि किस तरह से बीजेपी ने देश के लोकतंत्र को, देश के संविधान को ताक पर रखा हुआ है. वो इसे अपनी बपौती मानती है. इस वक्त चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर काम कर रहा है."
बीजेपी जो चाहे खुलकर कर रही- सोमनाथ भारती
आप नेता सोमनाथ भारती ने आगे कहा, ''चुनाव में हर प्रकार की गलत गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. बीजेपी जो चाहे वो खुलकर कर रही है और चुनाव आयोग उस बारे में कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. जब मैं इंडिया अलायंस के उम्मीदवार होने के नाते अलग-अलग बूथों पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचा को करीब-करीब हर बूथ पर जो मुझे देखने को मिला वो अंदर से झकझोर दिया. नियम कहता है कि चुनाव के दिन किसी भी पार्टी का सिंबल तक पोलिंग स्टेशन के 2 किमी के दायरे तक में दिख नहीं सकता. लेकिन ये नियम सब पर लागू नहीं है''.
नियम सिर्फ इंडिया अलायंस के लिए- सोमनाथ भारती
उन्होंने कहा, ''ये चुनाव आयोग को पता है. ये नियम सिर्फ आम आदमी पार्टी या इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के लिए है. अगर आप बीजेपी के हैं तो पोलिंग के दौरान भी बूथ के अंदर प्रचार करें तो भी आपको कोई रोकने वाला नहीं है.'' सोमनाथ भारती ने बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज का एक पैम्फलेट दिखाते हुए कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कई बूथ के अंदर इस प्रकार के पैम्फलेट बीजेपी के पोलिंग इंचार्ज ने अपनी टेबल पर डिस्पले कर रखा था.
बूथ के अंदर प्रचार सामग्री ले जाने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये वहां के चुनाव अधिकारियों और पुलिस की ड्यूटी थी कि थैले में जो कुछ कोई ले जा रहा है तो उसकी पूरी जांच होनी चाहिए. सभी ने देखा है कि बीजेपी के पोलिंग एजेंट्स केसरिया रंग का टीशर्ट और बैग लेकर अंदर गए थे और उन्हें ऐसा करने दिया गया. जहां मैं खुद वोट डालेने गया उस बूथ पर भी बीजेपी का पोलिंग इंचार्ज इस तरह का पैंपलेट लेकर बैठा हुआ था. आरके पुरम के अंदर भी यही हालत थी. एक बूथ पर जब मैं पहुंचा तो मेरा फोन भी ले लिया गया''.
आम आदमी पार्टी के नेता ने आगे कहा, ''देश का लोकतंत्र आज बीजेपी की वजह से खतरे में है. किस तरह से उसने हर संस्था को कब्जे में ले लिया है. चुनाव आयोग इस वक्त सिर्फ और सिर्फ मोदी आयोग की तरह काम कर रहा है.''
ये भी पढ़ें:
'कौन जेल जाएगा, कितने दिन जेल में रहेगा, ये...', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा