Somnath Bharti News: दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री और मौजूदा आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह बयान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जारी बातचीत के बीच दिया है. इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. साथ ही खुद के दम पर हरियाणा में पार्टी की जीत का दावा किया है.


 दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन से पहले पार्टी को लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में बने इसी तरह के गठबंधन की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना चाहिए. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों, खासकर मुझे बिल्कुल भी समर्थन नहीं दिया. 


'AAP को नहीं मिला कांग्रेस का सहयोग'


दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सरदार अरविंदर सिंह लवली कई कांग्रेसी नेताओं के साथ चल रहे चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने मिलने से भी इनकार कर दिया. जितेंद्र कोचर (मालवीय नगर में) जैसे स्थानीय नेताओं ने इस गठबंधन के खिलाफ काम किया और कथित तौर पर पैसे के लिए बीजेपी के सांसद उम्मीदवार के लिए वोट मांगे.


नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी होने के बावजूद हमारे पक्ष में कांग्रेस के वोटों को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी या प्रियंका गांधी या खरगे का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. आप के समर्थक ऐसे बेमेल और स्वार्थी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. आप को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए. 


'पार्टी अपने दम पर लड़े चुनाव' 


बीजेपी हरियाणा अपनी मृत्यु शय्या पर है. कांग्रेस को भारी अंतर्कलह का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा केजरीवाल का गृह राज्य है. आम आदमी पार्टी को हरियाणा में पहली गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस ईमानदार सरकार देने के लिए अपने बल पर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.


आम आदमी पार्टी को यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस काल्पनिक शराब घोटाला ने बीजेपी को महीनों-वर्षों तक हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने का मौका दिया था, उसकी साजिश कांग्रेस नेता अजय माकन ने रची थी. जब आप को हराने की बात आती है तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों खुले तौर पर या गुप्त रूप से मिलकर काम करते हैं.


दिल्ली मेट्रो की पटरी पर दौड़ी महिला, पीछे-पीछे भागे सुरक्षाकर्मी, मेट्रो पायलट ने लगाया ब्रेक, जानें- क्या हुआ?