लव मैरिज की बात पर मां ने दी प्रॉपर्टी से बेदखल की धमकी, हैवान बेटे ने गला घोंटकर उतार दिया मौत के घाट
Delhi Murder: दिल्ली के ख्याला निवासी सावन ने पुलिस को बताया कि उसने एक लड़की को पसंद करने की बात कहते हुए मां से शादी की बात की थी. इस पर मां ने डांटा और संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दी.
Delhi Murder Case: दिल्ली के ख्याला थाना इलाके से दिल को दहला देने वाली एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के इस मामले में किसी बदमाश ने नहीं बल्कि उसके अपने ही छोटे बेटे ने गला घोंटकर हत्या कर दी. वो भी सिर्फ इसलिए कि उसकी मां ने बेटे को लव मैरिज करने से रोकने के लिए डांट लगाई थी. संपत्ति से बेदखल करने की धमकी भी दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे सावन (22) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना 6 दिसंबर 2024 की शाम लगभग 8:30 बजे की है. थाना पुलिस को एक फोन कॉल से अंजान शख्स द्वारा एक महिला की हत्या की सूचना उसके ही बेटे ने दी थी. इस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने पाया कि महिला जिसकी पहचान सुलोचना (45) के रूप में हुई की लाश घर के भीतर पड़ी हुई है और उसके कानों की बालियां गायब थीं.
जांच के दौरान सामने आई सच्चाई
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पाया कि यह एक हत्या का मामला है, न कि डकैती का. ऐसा इसलिए कि घर में कोई भी सामान बिखरा हुआ नहीं था. सभी कीमती सामान अपनी जगह पर थे. पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
पुलिस जांच के दौरान मृतक महिला के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और पड़ोसियों से भी बातचीत की. इस दौरान, पुलिस को मृतक महिला के छोटे बेटे सावन के व्यवहार में कुछ अजीब सा लगा. इस पर पुलिस ने सावन से सख्ती से कई सवाल पूछे. आखिरकार वह टूट गया और अपना अपराध कबूल कर लिया.
क्यों की मां की हत्या?
सावन ने बताया कि उसकी मां ने उसके बड़े भाई कपिल की शादी तय कर दी थी, जिसकी तैयारियां भी वो कर रही थी. लेकिन जब उसने एक लड़की को पसंद करने की बात कहते हुए उससे शादी करने की बात अपनी मां से कही तो उसकी मां ने उसे डांटा और धमकी दी कि अगर उसने फिर से शादी की बात की, तो वह उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर देगी. जिससे नाराज होकर उसने अपनी मां की हत्या करने की योजना बनाई.
गला घोंटकर की मां की हत्या
वारदात के दौरान उसका बड़ा भाई कपिल जो कि पेशे से एक एकाउंटेंट है, अपने ऑफिस में था. उसने फिर अपनी मां से शादी की बात की और उनके बीच बहसबाजी हुई. इससे गुस्से में आये सावन ने अपनी मां का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कई झूठे बयान दिए.
ख्याला थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से चैंपियन गाड़ी का ड्राइवर है और अपनी मां सुलोचना और भाई कपिल के साथ ख्याल के रघुबीर नगर में रहता था. उसके पिता की 2019 में मौत हो गई थी.
दिल्ली में कस्टम अफसर ने एयरपोर्ट पर 3 उज्बेकी सहित 4 को दबोचा, 1 करोड़ का सोना बरामद