Delhi Murder News: दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में एक कलियुगी बेटे ने मां की मामूली बात पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मां का कसूर इतना था कि वो अपने बेटे से बार-बार कह रही थी अब शादी कर ले. बेटा इस जिद पर अड़ा रहा कि मैं कनाडा जाऊँगा. मां ने इसकी इजाजत देने से इनकार किया तो उसने हत्या की बारदात को अंजाम दे दिया.
यह घटना 6 नवंबर 2024 को शाम करीब 5 बजे की. अपोलो अस्पताल से बदरपुर थाना पुलिस को एक सूचना मिली कि गीता नाम की एक महिला को खून से लथपथ हालात में अस्पताल भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला बदरपुर की रहने वाली है. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं.
पापा को बस इतना बोला आप ऊपर जाएं
सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि कृष्ण कांत जो महिला का बेटा है, ने दोपहर लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर अपने पिता को फोन कर घर आने के लिए कहा. जब उसके पिता, सुरजीत सिंह घर पहुंचे तो कृष्ण कांत ने उनसे माफी मांगते हुए कहा कि ऊपर जाएं. इतना कह कर वो घर से भाग गया.
बेटे ने जुर्म कुबूल किया
सुरजीत सिंह जब फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी गीता को खून से लथपथ पाया. उसके शरीर पर कई चोट के निशान थे. सुरजीत सिंह ने पड़ोसियों की मदद से अपनी पत्नी को तुरंत अपोलो अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सुरजीत के बेटे कृष्ण कांत की तलाश भी शुरू की. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ हुई तो उनसे अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
ये है हत्या की वजह
दिल्ली पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन आरोपी कृष्ण कांत और उसकी मां दोनों घर पर अकेले थे. पुलिस ने बताया कि वो कनाडा जाना चाहता था, लेकिन परिवार पहले उसकी शादी करवाना चाहता था. इसी बात पर उसका अपनी मां से झगड़ा हो गया. आरोपी कृष्ण कांत ने चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया. कत्ल करने के बाद उसने अपने पिता को फोन करके बुलाया और माफी मांगते हुए उन्हें ऊपर जाने के लिए कहा और फरार हो गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुरजीत सिंह पेशे से प्रोपर्टी डीलर है. उनके दो बेटे है. बड़ा बेटा कृष्ण कांत उर्फ केके है जो बेरोजगार है और नशे का आदी है. छोटा बेटा साहिल बैंक में नौकरी करता है. दोनों बेटों की शादी नहीं हुई है. मामले की जांच जारी है.
एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस, अब गैंगस्टर्स और आर्म्स सप्लायर्स की खैर नहीं, दो गिरफ्तार