सोशल ब्लॉगर और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत और ड्रग्स केस की जांच के लिए गोवा पुलिस (Goa Police) की एक टीम मंगलवार को हरियाणा (Haryana) रवाना होगी. गोवा पुलिस के चार लोगों की टीम हरियाणा पहुंचेगी. गोवा पुलिस हरियाणा में सोनाली के घर जाकर सदस्यों से पूछताछ केरगी. इस मामले के आरोपी संदीप और सुखविंदर के घर भी टीम जाएगी.पैसों और प्रॉपर्टी के बारे में पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी लेगी.सोनाली के बैंक अकाउंट,लेन देन की जानकारी भी गोवा पुलिस जुटाएगी.इस बीच हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की अपील की है.


हरियाणा सरकार ने गोवा के सीएम को लिखा पत्र


इस बीच हरियाणा सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को एक चिट्ठी लिखी है.इस पत्र में सोनाली फोगाट के मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की अपील की गई थी. दरअसल सोनाली के परिवार ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलकर इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने मांग की थी. मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में सोनाली के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि इस मामले में हत्याकांड में कई बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. हरियाणा सरकार ने परिवार के पत्र के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है.


गोवा पुलिस हरियाणा को देगी जांच रिपोर्ट


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) हरियाणा सरकार को सौंपेगी.उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस मामले की सही दिशा में जांच कर रही है. उन्होंने कहा,''मैं कहना चाहूंगा कि गोवा पुलिस ने अब तक अच्छी जांच की है.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को एटीआर सौंपी जाएगी.सावंत ने रविवार को कहा था कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर फोगाट की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए तैयार है.उन्होंने यह भी कहा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनसे बात की थी. उन्होंने कहा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया था.


कहां हुई थी सोनाली फोगाट की मौत


बीजेपी नेती और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी. उन्हें बीमारी की हालत में गोवा के एक अस्पताल ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. बाद में जांच में पता चला कि उन्होंने ड्रग की ओवरडोज ली हुई थी. इस मामले में गोवा पुलिस ने अबतक कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें


Sonali Phogat Murder: गोवा में कदम रखने से आखिरी सांस तक.. सोनाली फोगाट के साथ कब-क्या हुआ? जानें पूरी कहानी


Sonali Phogat: सोनाली फोगाट मर्डर केस में आरोपियों का कबूलनामा, हुए चौंकाने वाले खुलासे