Delhi News: सोनम कपूर के घर से 11 महीने में की 2.45 करोड़ की चोरी, पैसों से खरीदी कार और चुकाया अपना कर्जा
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के घर में चोरों ने 11 महीनों में 2.45 करोड़ रुपये की चोरी की है. इन चोरों ने चोरी के पैसों से एक गाड़ी भी खरीद ली और अपना कर्जा भी चुका दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर हुई चोरी में एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस चोरी के मामल में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 1.25 करोड़ रुपये के गहने और हीरे बरामद किए है. चोरों ने चोरी को एक दिन नहीं बल्कि 11 महीनों में किया है जिसमें उन्होंने 2.45 करोड़ रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली. वहीं गहने बेचकर जो पैसे आए उससे अपना कर्ज चुकाया और माता-पिता के इलाज के खर्चे को चुकाया व एक कार भी खरीदी.
दिल्ली पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले एक सुनार देव वर्मा को गिरफ्तार किया है और इस सुनार के पास से वही गहने मिले हैं जो सोनम की सास के थे. पुलिस के अनुसार इस चोरी को एक नर्स और उसके पति अपर्णा रूथ विल्सन और नरेश कुमार सागर ने अंजाम दिया है. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इनसे 100 हीरे, छह सोने की चेन, छह हीरे की चूड़ियां, एक हीरे का ब्रेसलेट, दो कान की बाली, एक पीतल का सिक्का और एक हुंडई आई10 कार बरामद की है.
विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने इस चोरी को लेकर कहा कि पुलिस द्वारा बरामद की गई वस्तुओं का कीमत 1.32 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है. जिस नर्स ने इस चोरी को अंजाम दिया है वह लखनऊ की मूल निवासी थी और उसे आहूजा हाउस में काम पर रखा गया था. उसने घर में काम करते हुए ही अलमारी में गहने और नकदी रखी देखी और अपने पति के साथ मिलकर चोरी करने की साजिश रची.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)