Congress Meeting: सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत, कहा- हमें BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए
Congress Meeting: बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि देश के जुड़े अहम मुद्दों पर कांग्रेस रोज बयान जारी करती है लेकिन वह जमीनी कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचता है.
![Congress Meeting: सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत, कहा- हमें BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए Sonia Gandhi chairs meeting of congress general secretaries, State in-charges and Pradesh Congress Committee Presidents Congress Meeting: सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत, कहा- हमें BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/276293627a412b25156a7d1f4a1fe4dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Meeting: कांग्रेस पार्टी के महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दी नसीहत देते हुए कहा कि देश के जुड़े अहम मुद्दों पर कांग्रेस रोज बयान जारी करती है लेकिन मेरा अनुभव है कि वह जमीनी कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचता है. नीतिगत मुद्दों पर राज्य स्तर के नेताओं में मुझे वैचारिक स्पष्टता और एकजुटता की कमी और दिखती है. उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी-आरएसएस की विद्वेषपूर्ण विचारधारा का मुकाबला करना है. हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए.
इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहिति कई नेता मौजूद रहे. ये बैठक सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर शुरू होने वाले जनजागरण अभियान और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. इसके अलावा इस बैठक में लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी और नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल रहे.
बीते 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय करने के साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि आगामी एक नवंबर से कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी, जो अगले साल 31 मार्च तक चलेगा. इसके साथ ही फैसला हुआ था कि चौदह से 29 नवंबर के बीच महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा.
गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में से पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस की कोशिश होगी कि वो फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज हो. बीते दिनों में पंजाब कांग्रेस में भारी सियासी बवाल देखने को मिला जिसकी वजह से विपक्ष को निशाना साधने का मौका मिल गया. पंजाब कांग्रेस और वहां की सरकार में हुए बदलावों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने बाद में इस्तीफा दे दिया. वहीं अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाकर दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी बनाने का एलान कर दिया है. वहीं, यूपी में भी कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. खासकर जिस तरह से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार को निशाने पर ले रही हैं, उन्होंने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस यूपी में चुनौती पेश करेगी. प्रियंका गांधी की रैलियों में लोगों की भीड़ से पार्टी उत्साहित है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले, वायरस से किसी की मौत नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)