Sonipat: सोनीपत में रिश्ता शर्मशार, महिला के ननदोई ने तीन साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
Sonipat News: सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. पति के जेल जाने के बाद ननदोई ने तीन साथियों संग मिलकर महिला से गैंगरेप किया.
![Sonipat: सोनीपत में रिश्ता शर्मशार, महिला के ननदोई ने तीन साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप Sonipat News gang rape case 2 accused police took them on remand ANN Sonipat: सोनीपत में रिश्ता शर्मशार, महिला के ननदोई ने तीन साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/61ac851f42fa8eeab7ca91963becc9c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonipat Gangrape: सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. पति के जेल जाने के बाद ननदोई ने तीन साथियों संग मिलकर महिला से गैंगरेप किया. जिससे महिला गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया. कुंडली थाना में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी ननदोई और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड लिया है. सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाली महिला ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उसका पति साल 2018 में रेप के एक मामले में जेल चला गया था. घर पर अपने दो बच्चों के साथ अकेली थी. उसका ननदोई भूपेंद्र भी पड़ोस में ही किराए पर रहता था.
आरोप है कि भूपेंद्र ने अपने तीन साथियों रमेश, रामसिंह और दर्शन के साथ मिलकर कई बार रेप और गैंगरेप किया. वारदात के बाद महिला गर्भवती हो गई. उसने एक बेटी को जन्म दिया. बच्ची अभी दो साल की है. अब पति जेल से जमानत पर बाहर आया तो उसे घर में तीन बच्चे मिले. जिस पर उसने पत्नी से पूछताछ की. पत्नी ने गैंगरेप की जानकारी दी. जिसके बाद महिला कुंडली थाना में पहुंची और चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी भूपेंद्र और रमेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड मांगा है.
ननदोई ने तीन साथियों के साथ किया गैंगरेप
जांच अधिकारी हरेन्द्र कुमार के मुताबिक कुंडली थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दी कि उसके ननदोई भूपेंद्र ने रिश्ते में चाचा रमेश और रामसिंह, दर्शन के साथ मिलकर कई बार रेप और गैंगरेप किया था. महिला का पति जेल में गया तो पीछे उसके ननदोई ने अपने तीन साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद आरोपी ननदोई भूपेंद्र और रिश्ते में चाचा रमेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.
Farm Laws Repeal Bill 2021: इस एक बिल से रद्द हो जाएंगे तीनों कृषि कानून, सरकार ने की है ये तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)