Sonipat Double Murder Case: सोनीपत के गांव हलालपुर में सुशील कुश्ती अकादमी में पहलवान निशा दहिया और उसके भाई सूरज के हत्याकांड में मुख्य आरोपी पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को आज सोनीपत पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. पवन की पत्नी सुजाता को पुलिस ने 1 दिन की रिमांड पर लिया तो उसके साले अमित को 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है. दोनों से सोनीपत पुलिस अब गहनता से जांच करेगी और मामले की गहनता से जांच करेगी कि आखिरकार इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
मुख्य आरोपी पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को सोनीपत की खरखोदा थाना पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था और सुजाता और अमित ने पवन के साथ मिलकर इस पूरी हत्याकांड का षड्यंत्र रचा था. पुलिस ने कोर्ट से सुजाता की 3 दिन की रिमांड मांगी थी और अमित की 5 दिन की लेकिन कोर्ट ने सुजाता की 1 दिन की रिमांड दी और अमित की 3 दिनों की रिमांड दी.
इस मामले की जानकारी देते हुए हत्याकांड की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर रमेश चंद ने बताया कि हमने अमित और सुजाता को आज कोर्ट में पेश किया है. हमने अमित का 5 दिन की रिमांड लेनी थी और सुजाता की 3 दिनों की लेकिन कोर्ट ने अमित की 3 दिन की रिमांड दी और सुजाता की 1 दिन का रिमांड दी. दोनों से अब गहनता से पूछताछ की जाएगी आखिरकार इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया.