दिल्ली: कुख्यात सोनू अलिगरिया गिरफ्तार, कहा- ऐशो आराम की जिंदगी के लिए करता था अपराध
Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस ने सोनू अलिगरिया को गिरफ्तार किया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिला टीम ने एक खतरनाक अपराधी सोनू अलिगरिया को गिरफ्तार कर दिनदहाड़े हुई लूट और हथियारबंद हमले की गुत्थी सुलझा ली है. आरोपी के कब्जे से लूटे गए 2,400 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
कैसे पकड़ा गया खूंखार लुटेरा?
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि, 19 फरवरी 2025 को भारत नगर थाना में एक शख्स के साथ हथियार के बल पर लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़ित कल्लू साहू ने पुलिस को बताया कि आरोपी सोनू अलिगरिया और उसके साथी सनी ने बुनकर कॉलोनी में उसे बुरी तरह पीटा और डराने के लिए पिस्तौल तान दी, फिर 2,400 रुपये लूटकर फरार हो गए.
वारदात की गंभीरता को देखते हुए थाना भारत नगर की एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम में एएसआई अजय कुमार, हेड कांस्टेबल कपिल, हेड कांस्टेबल जयदीप, और कांस्टेबल मुकेश शामिल थे. टीम को एसएचओ राजेश विजय और इंस्पेक्टर सूरजपाल के नेतृत्व में एसीपी संजीव गौतम की कड़ी निगरानी में जांच में लगाया गया था.
तकनीकी जांच और कड़ी निगरानी से सफलता
जांच दल ने अपराध स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपराधियों की पहचान कर ली. गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई. आखिरकार, आरोपी सोनू अलिगरिया को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई.
अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड और गुनाहों की लंबी लिस्ट
बुराड़ी के संत नगर के रहने वाले 32 वर्षीय आरोपी सोनू अलिगरिया का आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी 10 गंभीर अपराधों में शामिल रहा है, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट, रॉबरी और स्नैचिंग जैसे संगीन मामले शामिल हैं. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपनी ऐश-ओ-आराम की जिंदगी और व्यक्तिगत खर्चों के लिए अपराध करता था.
लूट के मास्टरमाइंड का एक साथी फरार
पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसका साथी सनी, जो दिल्ली के राणा प्रताप बाग का रहने वाला है, वह भी इस वारदात में शामिल था. वह अभी फरार है. पुलिस आगे की जांच में जुट कर उंसके साथी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़े- Delhi News: होली की रात बनी खूनी, मामूली रोड रेज में बेरहमी से हत्या, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
