Delhi News: बदलते भारतीय रेलवे की पहचान बन चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब तक दर्जन भर की संख्या देश के एक राज्य से दूसरे राज्य और एक रूट से दूसरे रूट पर शुरू की जा रही है. इंडियन रेलवे के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द दिल्ली से उत्तराखंड के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है. अभी वर्तमान में दिल्ली से उत्तराखंड के लिए कई ट्रेनें चलाई जाती है, लेकिन इसकी अवधि काफी जाता होती है. धार्मिक पर्यटन को केंद्रित करते हुए अब दिल्ली से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी, जिसकी दूरी तय करने की अवधि अधिकतम 5 घंटे होगी और इससे हरिद्वार उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों पर पहुंचने में श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी.


बता दें कि गर्मी के समय में भारी संख्या में पर्यटक विशेष तौर पर श्रद्धालू उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर जाना काफी पसंद करते हैं. दिल्ली से उत्तराखंड के लिए कई ट्रेनें चलाई जाती हैं, लेकिन इनकी निर्धारित अवधि अधिक होती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून के महीने से दिल्ली देहरादून (उत्तराखंड) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है, जिसकी अवधि अधिकतम 5 घंटे निर्धारित होगी, जो लगभग 315 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी. यह संभवतः देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.


पर्यटन दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण


यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड पर्यटन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होगा. प्रमुख तौर पर दोनों राज्यों की राज्य सरकार अपने-अपने राज्यों के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभागों द्वारा प्रयास को काफी तेज कर रहे हैं.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक दिल्ली से देहरादून के लिए यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. वहीं सुबह देहरादून से चलकर यह ट्रेन दिल्ली दोपहर तक पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश के रूट से दिल्ली से देहरादून को जाने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया भी 915 रूपये से 1425 रूपये तक निर्धारित किए जाने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: कर्नाटक में BJP की करारी हार पर क्या बोले पहलवान? आप भी जान लीजिए जवाब