साउथ दिल्ली के नामी बुटीक से 2 करोड़ के लहंगों की लूट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Delhi Crime: साउथ दिल्ली से 2 करोड़ रुपये के लहंगों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी बुटीक से 50 से ज्यादा डिजाइनर ब्राइडल आउटफिट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए.

Delhi News: साउथ जिले के फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने महज कुछ घंटों में एक हाई-प्रोफाइल लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. इस वारदात में एक नामी बुटीक से 2 करोड़ रुपये के दुल्हन के जोड़े और कीमती सामान को लूट लिया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग और एक महिला को गिरफ्तार किया है.
दरअसल 1 मार्च की रात करीब 11:15 बजे एक महिला ने बुटीक के सिक्योरिटी गार्ड से खुद को मालिक का रिश्तेदार बताते हुए अंदर जाने की इजाजत मांगी. जैसे ही गार्ड ने दरवाजा खोला, दो नकाबपोश लड़कों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बांध दिया. इसके बाद आरोपी बुटीक से 50 से ज्यादा डिजाइनर ब्राइडल आउटफिट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कीमती सामान लूट कर एक वैन में फरार हो गए. कुछ देर बाद सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को किसी तरह छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी CCTV का DVR भी अपने साथ ले गए थे. जांच टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मैन्युअल तरीके से सुराग जुटाए. चोरी में इस्तेमाल वैन की लोकेशन ट्रेस कर उसे मंगलापुरी इलाके से बरामद किया गया. खास बात ये रही कि चोरों ने वैन का नंबर छिपाने के लिए उस पर सेलो टेप चिपका दी थी. जिसे सफर के दौरान धीरे-धीरे हटाया गया, जिससे गाड़ी पर लिखा "RAJ" नाम पुलिस के लिए अहम सुराग बना. इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने 80 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में गहन जांच की और वैन मालिक को ट्रेस किया. पूछताछ में पता चला कि ये वैन एक नाबालिग लड़के ने ली थी जो खुद इस बुटीक में पहले सेल्स ब्वॉय के तौर पर काम कर चुका था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस लड़के को पकड़ लिया, जिसने अपने साथी और सोशल मीडिया से जुड़ी महिला मित्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.
पुलिस के मुताबिक दोनों नाबालिग लड़के दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके के रहने वाले हैं. इनमें से एक पहले बुटीक में सेल्स ब्वॉय था और वही इस लूट का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस के मुताबिक लूट की इस वारदात में जो महिला इनके साथ थी वो नाबालिग लड़के से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आई थी. इस महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को गुमराह कर चोरी में मदद की. उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बुटीक में काम कर चुके नाबालिग लड़के को महंगे ब्राइडल आउटफिट्स की कीमत का पता था. उसने अपने दोस्त और महिला मित्र के साथ मिलकर इस चोरी की प्लानिंग की थी ताकि जल्दी अमीर बन सके. फिलहाल पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें: Watch: विधानसभा में AAP विधायकों पर भड़के मोहन सिंह बिष्ट, 'जिस दिन मैं चेयर पर बैठा ना...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

