Delhi: दक्षिण दिल्ली नगर निगम तिलक नगर स्थित माता गुजरी अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित करने जा रही है, जिसको लेकर आयुक्त ज्ञानेश भारती , अतिरिक्त आयुक्त रणधीर सहाय और अन्य अधिकारियों ने रोटरी क्लब दिल्ली प्रीमियर और निगम के अस्पताल प्रशासन के बीच एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया है. जिसके अंतर्गत 50 लाख रुपए की सहायता राशि से माता गुजरी अस्पताल में यह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाया जाएगा.
ऑपरेशन थिएटर बनने से लोगों को होगी सुविधा
अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर बन जाने के बाद स्थानीय लोगों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने होंगे इस नजदीकी अस्पताल में ही लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा, इसके साथ ही अस्पताल में ही एनेस्थीसिया उपकरण और अन्य जरूरी मेडिकल उपकरणों को भी उपलब्ध कराए जाएगें. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर स्थापित हो जाने के बाद विभिन्न तरीके की सर्जरी, प्रस्तुति सर्जरी आदि में मरीजों को सहायता मिलेगी. और यहां इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को व्यापक स्तर पर लाभ मिल सकेगा.
100 बेड का मल्टीसेपेशलिटी अस्पताल बनाएगी साउथ दिल्ली एमसीडी
इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली नगर निगम माता गुजरी अस्पताल को 100 बेड वाला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए भी कई कदम उठा रही है, जिसके लिए अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है. एसडीएमसी की ओर से जानकारी दी गई कि अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बन जाने के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा जिसका लाभ सीधे तौर पर मरीजों को मिल सकेगा.
इसके साथ ही एसडीएमसी ने इस अस्पताल में पिछले साल नवजात शिशुओं और बच्चों के लिए आईसीयू, बाल चिकित्सा वार्ड, पीएसए, ऑक्सीजन प्लांट, नए डायलिसिस केंद्र आदि सुविधाओं का भी लोकार्पण किया.जिसके बाद इस अस्पताल में बच्चों के बेहतर इलाज की सुविधा भी लोगों को मिल पा रही है.
यह भी पढ़ें: