Delhi News: दिल्ली की साउथ एमसीडी ने कबाड़ से शानदार 'भारत दर्शन पार्क' तैयार कर बीते रविवार को खोला था. सिविक बॉडी को इस बात का डर था कि कोरोनावायरस के कारण लोग यहां पर नहीं आएंगे, लेकिन पहले ही दिन की पहुंची संख्या देखकर अब नगर निगम काफी उत्साहित नजर आ रहा है. ज्ञात हो कि पहले दिन रविवार को निगम ने 14227 टिकट बेंचकर 5.5 लाख रुपए कमाए थे.
फेज 2 की निगम ने कर ली है तैयारी
बता दें कि पहले फेज में दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 14 राज्यों की 22 झांकियां बनाई थी. अब फेज 2 में साउथ दिल्ली नगर निगम 17 और रिप्लिकाओं को बनाने की तैयारी में है जो अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी.
स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा गया है प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक साउथ दिल्ली नगर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने शनिवार को पहले चरण के उद्घाटन के दौरान कहा था कि हमने दूसरे फेज के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली है और इसका प्लान हमने स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा है, जो भी आगे फैसला लिया जाएगा उसके अनुसार इसे खोला जाएगा.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुरुवार को सिर्फ 884 टिकट ही बचे गए जिनसे 80,000 रुपये कलेक्शन हासिल हुआ. एसडीएमसी ने प्रोजेक्ट की कोस्ट निकालने के लिए टिकट सेल करने का तरीका ही अपनाया है. इस प्रोजेक्ट को लगाने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. एडडीएमसी की ओर से दावा किया गया है कि वह कोविड 19 से संबधित सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
'ओमिक्रोन की सुनामी' के बीच राहत की खबर, रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का एलान किया