SDMC Budget: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित बजट पेश कर दिया. बजट पेश करते हुए नेता सदन इंदरजीत सेहरावत ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. बजट पेश करते हुए एसडीएमसी नेता सदन ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत 1130 फील्ड वर्कर और 1155 डीबीसी कर्मचारी जो कि लगभग 20 सालों से कार्य कर रहे हैं उन्हें नियमित किया जाएगा. इसके अलावा खाली पड़े सभी पदों को जल्द से जल्द भरने का प्रयास किया जाएगा और पदोन्नति द्वारा ही यह पद भरे जाएंगे.


दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के मद्देनजर नेता सदन इंद्रजीत सेहरावत के द्वारा इस बार 4830.57 करोड रुपए का वित्तीय बजट पेश किया गया है.


कर्मचारियों के लिए इस बजट में कई घोषणाएं


निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए इस बजट में कई घोषणाएं की हैं. जिसके अंतर्गत बताया है कि पदोन्नति का अवसर देने के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर प्रशासनिक अधिकारी का पद समाप्त किया जाएगा. इसके अलावा ग्रुप डी के कर्मचारियों के बच्चों को हर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2000,1500 और 1000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी.


एसडीएमसी ने इस बार संपत्ति कर में बढ़ोतरी नहीं की


इसके साथ ही एसडीएमसी ने इस बार संपत्ति कर में किसी भी तरीके की बढ़ोतरी नहीं की है. पुरानी संपत्ति कर की दरें ही लागू रहेंगी और (म्युनिसिपल वेल्युएशन कमेटी) MVC-3 की सिफारिशों को भी लागू नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा शेष संपत्ति कर पर लगाया जाएगा ना कि संपत्ति के वार्षिक मूल्य पर. इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सभी रिहायशी संपत्तियों और शहरीकृत गांव में रहने वाले मूल संपत्तिधारक या उसके उत्तराधिकारियों को एक रिहायशी संपत्ति पर संपत्ति टैक्स में छूट दी जाएगी.


पार्षदों को 50-50 लाख रुपए का फंड आवंटित किया जायेगा


इसके अलावा एसडीएमसी ने सस्ते दामों में गरीब और मजदूरों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए अटल आहर योजना फिर से शुरू किए जाने का एलान किया है. जिसके अंतर्गत एसडीएमसी के अंतर्गत 40 फूड बूथ आवंटित किए जाएंगे. इसके साथ ही अनाधिकृत नियमित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वहां के पार्षदों को 50-50 लाख रुपए का फंड आवंटित किया जाएगा.


महिलाओं और बच्चों को लेकर भी कई लुभावनी योजनाओं का एलान


निगम क्षेत्र में डार्क स्पॉट्स को खत्म करने के लिए प्रत्येक पार्षद को 5-5 का फंड उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे कि उन इलाकों में स्ट्रीट लाइट लगवाई जा सके. निगम के प्रत्येक वार्ड में 1-1 डिस्पेंसरी खोली जाएगी. एसडीएमसी ने अपने इस बार के बजट में महिलाओं और बच्चों को लेकर भी कई लुभावनी योजनाओं का एलान किया है. एसडीएमसी नेता सदन ने बताया की एसडीएमसी में रहने वाले परिवारों की बेटियों की शादी के लिए जो सहायता राशि ₹30000 दी जाती है उसे बढ़ाकर अब ₹40000 किया जा रहा है. इसके साथ ही सिलाई मशीन, धोबी प्रैस, नजर के चश्मे और दिव्यांगों के लिए रिक्शा की खरीद पर 3 करोड़ रुपए एसडीएमसी की ओर से खर्च किए जाएंगे.


छात्रों को मिलेगी ये सुविधा


इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जो की तीसरी कक्षा से चौथी कक्षा में जाएंगे उनमें से टॉप 10 (5 लड़के और 5 लड़कियों) को एसडीएमसी की ओर से साइकिल दी जाएगी. जिससे कि छात्र प्रोत्साहित होकर अपनी-अपनी कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करें. एसडीएमसी ने अपने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जारी किए गए बजट में निगम के सभी पार्कों में विशेष योगा सेंटर चलाए जाने का भी एलान किया है. नागरिकों की सुविधा के लिए सिटीजन चार्टर को भी लागू किया जाएगा.


नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने बजट पर उठाये सवाल


वहीं एसडीएमसी में नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने इस बजट को चुनावी बजट करार दिया है. उन्होंने कहा है, जो बजट में घोषणाएं हुई वो केवल लोक लुभावनीं योजनाएं हैं जो धरातल पर बिल्कुल भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से एसडीएमसी ने जो प्रस्ताव दिए हुए हैं उनको आज तक लागू नहीं किया गया है. वो फिर से वही प्रस्ताव लेकर आ गए हैं जो जनता के साथ कहीं ना कहीं खिलवाड़ है.


ये भी पढ़ें- 


EV Charging Station in Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सभी सरकारी ऑफिसों में लगाए जाएंगे EV चार्जिंग स्टेशन


Delhi News: ट्रैफिक जाम के मामले में दुनिया का 11वां सबसे बड़ा शहर है दिल्ली, Annual Traffic Index रिलीज