Delhi News: दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर से एक पूर्व कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार के फार्म हाउस पर निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया घटना गुरुवार (25 जनवरी) को फतेहपुर बेरी के पास भाटी कलां में हुई. मृतकों की पहचान मालवीय नगर निवासी धर्मेंद्र (35) और उत्तर प्रदेश के बदांयू निवासी करण सिंह (35) के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार, गुरुवार (25 जनवरी) दोपहर 3:45 बजे दो मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) की जानकारी मिली.


अस्पताल में डॉक्टरों ने धर्मेंद्र और करण दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''शुरुआती जांच के दौरान, फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी ने भाटी कलां में घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने वहां निर्माण कार्य होता हुआ पाया, जहां पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे.'' अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्ट के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए. ठेकेदार और मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


शाहदरा में आग से 9 माह के बच्चे समेत चार की मौत
राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में भी शुक्रवार (26 जनवरी) को एक इमारत में आग लग गई थी. इस हादसे में 9 माह के शिशु समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रही है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, ये आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर रबर, कटिंग मशीन और वाइपर में लगी थी. इस दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद इमारत में फंसे तीन लोगों को बचा लिया.


पुलिस ने दर्ज किया मामला
अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में झुलसे लोगों को आनन फानन में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के शिकार चार मंजिला में ही मालिक भरत सिंह रहते हैं. इमारत की दो मंजिलें उन्हीं के कब्जे हैं, जबिक अन्य दो फ्लोर पर किरायेदार रहते थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आगजनी के इस हादसे पुलिस जांच कर रही है, मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Delhi Gramodaya Abhiyan: एलजी के आदेश पर दिल्ली देहात के गांवों में रात बिताएंगे अफसर, फिर करेंगे ये काम