Delhi: दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंसन (South Extention) से राहतभरी खबर है. यहां के एक इमारत की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को दिल्ली फायरकर्मियों मौके पर पहुंचकर बचा लिया है. फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताकि वे लोग शनिवार देर रात करीब 12 बजकर 45 बजे लिफ्ट में फंस (Lift stuck in South Extension) गए थे. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें रविवार सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर सूचना मिली कि साउथ एक्सटेंशन में एक लिफ्ट में 10 लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने इमारत की पहली मंजिल की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और सीढ़ियों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाला.


दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है कि 10 लोग रात में तीसरी मंजिल पर स्थित एक क्लब से बाहर आने के बाद नीचे जाने की कोशिश करते समय लिफ्ट में फंस गए. दक्षिण दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा कि लिफ्ट में फंसे लोगों ने पहले खुद ही बाहर निकलने की कोशिश की और बाद में रखरखाव कर्मचारियों को सूचना दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वे इमारत से बाहर नहीं आ सके. इसके बाद सुबह उन्हें अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित निकाला.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पॉश इलाके साउथ एक्सटेंशन के एक बिल्डिंग के क्लब में देर रात 10 युवक युवतियां लिफ्ट में फंस गए थे. पहले इन्होंने लिफ्ट की चाबी मंगवाकर खोलने की कोशिश की, लेकिन जिनके पास चाबी था, उसने फोन नहीं उठाया. जब लिफ्ट में फंसे होने के कारण उनकी हालत खराब होने लगी तो इन्होंने कंट्रोल रूम को कॉल करके मदद मांगी. बता दें कि यह क्लब देर रात चलता है. लोकल थाना पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि क्लब संचालक के पास इसे चलाने का लाइसेंस है या नहीं. 


यह भी पढ़ें: Delhi Floods: बाढ़ से राहत, ISBT कश्मीरी गेट-तिमारपुर समेत कई मार्ग खुले, इन मार्गों पर अभी आवाजाही बंद