Delhi Liquor Scam Case: साउथ ग्रुप का ये बिजनेसमैन बना सरकारी गवाह, कोर्ट ने भी दी मंजूरी
Delhi Excise Policy: कारोबारी पी सरथ चंद रेड्डी को ईडी ने पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था। तबीयत खराब होने के बाद मेडिकल ग्राउंड पर अदालत ने जमानत दी थी.
Delhi News: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को साउथ ग्रुप से जुड़े कारोबारी सरथ पी रेड्डी को कथित आबकारी नीति मामले में सरकारी गवाह बनने की इजाजत दे दी है. उन्हें ईडी से जुड़े मामले सरकारी गवाह बनने की इजाजत मिली है. अदालत के इस फैसले को सरथ पी रेड्डी के लिए राहत माना जा रहा है. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में साउथ ग्रुप की अहम भूमिका सामने आने के बाद सरथ पी रेड्डी चर्चा में आए थे. साउथ ग्रुप से जुड़े कारोबारी पी सरथ चंद रेड्डी को ईडी ने पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद शुरू में योग्यता के आधार पर अदालत से जमानत मांगी गई थी। उन्हें तत्काल जमानत नहीं मिली थी, लेकिन तबीयत खराब होने के बाद मेडिकल ग्राउंड पर अदालत ने जमानत दी थी.
साउथ ग्रुप क्या है
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 24 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले आरोप यह लगा था कि आप के नेताओं ने दक्षिण के नेताओं के एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. यही समूह बाद में साउथ ग्रुप यानी 'दक्षिण समूह' के रूप में लोकप्रिय हो गया. वहीं दिल्ली शराब घोटाले की जांच में जुटी ईडी का दावा है कि दिल्ली शराब घोटाला आप के नेताओं और तथाकथित "साउथ ग्रुप" ने रची थी.
साउथ ग्रुप से जुड़े लोग कौन हैं?
दिल्ली शराब घोटाला मामले से संबंधित साउथ ग्रुप में वाईएसआरसीपी ओंगोल के सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे मगुनता राघव रेड्डी, बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के सीएम की बेटी के. कविता, व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई, हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली, चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला और प्रमुख फार्मा कंपनी के निदेशक पी सरथ चंद्र रेड्डी नाम शामिल हैं. इसके अलावा ईडी ने व्यवसायी समीर महेंद्रू और आप के संचार प्रभारी विजय नायर के खिलाफ दायर आरोपपत्र में आरोप लगाया कि उन्होंने के कविता, मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी, राघव मगुन्टा और सरथ रेड्डी के साथ साजिश रची थी। वहीं ग्रुप से जुड़े समीर महेंद्रू ने दूसरों के साथ मिलीभगत कर खुदरा विक्रेता थोक-निर्माता-निर्माता का एक कार्टेल बनाया, जिसमें पर्नोड रिकार्ड, बिनॉय बाबू, AAP के प्रतिनिधि विजय नायर, शामिल थे। आरोप है कि दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू ने किया था।
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: कपिल सिब्बल का बृजभूषण पर हमला, नोटबंटी का जिक्र कर बोले- 'जैसा वो कह रहे हैं वैसा...'