Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से दक्षिण पश्चिम मॉनसून (South West Monsoon) की पूरी तरह से विदाई हो गई है. यानी अब बारिश की संभावना राजधानी न के बराबर है, लेकिन इस बार दिल्ली (Delhi) में मॉनसूनी बारिश (Monsoon rain) सामान्य से अधिक बारिश हुई. भारत मौसम विभाग (IMD Update) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक इस बार मानसून यानी जून से सितंबर के दौरान सामान्य 653.6 मिलीमीटर के मुकाबले 660.8 मिमी बारिश हुई. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर मॉनसून 27 जून तक आता है और 25 सितंबर तक समाप्त हो जाता है. इस साल दिल्ली में 25 जून को ही मॉनसून ने दस्तक दी थी.
आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून की जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से भी वापसी हो गई है. पूरे पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्से और पश्चिम राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आज इसकी वापसी हो गई है.
7 अक्टूबर तक रहेगा मौसम साफ
भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से अगले पांच दिनों तक दिल्ली का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. अधिकतम 35 से 37 और न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
AQI में लगातार बढ़ोतरी के संकेत
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में शनिवार को आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत से 45 प्रतिशत के बीच रहा. शाम 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 162 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.