(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सपा सांसद जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिखाई उंगली, वीडियो वायरल
Jaya Bachchan Viral Video: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का वीडियो 9 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही का बताया जा रहा है. वीडियो में जया बच्चन गुस्से में दिखाई दी रही हैं.
Jaya Bachchan Viral Video Of Rajya Sabha: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो राज्यसभा का है, जिसमें जया बच्चन गुस्से में सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पर उंगली उठाते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो को बीजेपी नेताओं सहित कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही लोग जया बच्चन के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं.
सपा सांसद जया बच्चन का यह वीडियो 9 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही का बताया जा रहा है. वीडियो में जया बच्चन उपराष्ट्रपति और राज्यसभा का संचालन कर रहे सभापति जयदीप धनखड़ पर अंगुली उठाते हुए दिख रही हैं. इसे लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा कि वीडियो ने उन्हें उस समय की याद दिला दी, जब यूपीए सत्ता में थी और जया बच्चन ने नेहरू खानदान पर कुछ कठोर टिप्पणी की थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन माफी मांगने के लिए दौड़े और एक हाथ से लिखा हुआ बयान जारी किया जो 'वो राजा हैं, हम रंक हैं' के साथ समाप्त हुआ.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल पिछले कुछ दिनों से गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद देश में जमकर राजनीति हो रही है. विपक्षी दल इसे केंद्र की मोदी सरकार से जोड़ते हुए जांच की मांग कर रही है. इस कड़ी में संसद में हंगामे के बीच कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को सभापति के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए चल रहे बजट सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था.
ऐसे में सपा सांसद जया बच्चन ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के समर्थन में बात की और आरोप लगाया कि उन्हें सफाई देने का मौका नहीं दिया गया. जया बच्चन ने कहा था, "मुझे लगता है कि यह बहुत अपमानजनक तरीके से किया गया था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. अगर उन्हें लगता है कि कुछ गलत किया गया है, तो उन्हें इसे समिति को भेजना चाहिए था. पता नहीं उन्होंने इसे भेजा था या नहीं. उन्हें स्पष्टीकरण का मौका तक नहीं दिया गया था."
ये भी पढ़ें- Jamiat Ulama E Hind: 'तुम्हारा पूर्वज मनु यानी आदम था', मौलाना अरशद मदनी के इस बयान पर दिल्ली में बवाल