Delhi Assembly Session: दो MLA अयोग्य घोषित, दो का इस्तीफा, AAP और BJP विधायकों की संख्या घटी
Delhi Assembly Session News: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने चार विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता की घोषणा की है. इनमें से तीन विधायक आप और एक बीजेपी के हैं.
Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है जबकि लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर बीजेपी विधायक ने इस्तीफा दे दिया जिसकी जानकारी विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने सत्र के पहले दिन गुरुवार को दी. राम निवास गोयल ने बताया कि विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधुड़ी ने 18 जून को इस्तीफा दे दिया था. वह दक्षिणी दिल्ली सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गोयल ने कहा कि आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने भी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है जो कि 22 सितंबर को स्वीकार कर लिया गया है. वहीं, आप के दो विधायक राज कुमार आनंद और करतार सिंह को संविधान की 10वीं अनुसूचि के प्रावधानों के तहत अयोग्य घोषित कर दिया है. दोनों को क्रमश: 6 मई और 10 जुलाई को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. स्पीकर ने बताया कि चार सीटें रिक्त हो गई हैं जिसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई है.
इन सीटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे ये चार नेता
राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली के कैबिनेट मंत्री रहे हैं. 2020 का चुनाव उन्होंने आप के टिकट से सीमापुरी से जीता था. राज कुमार आनंद ने 2020 का विधानसभा चुनाव आप के टिकट से जीता था और उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया था. वह पटेल नगर से विधायक निर्वाचित हुए थे. करतार सिंह ने पिछला विधानसभा चुनाव छतरपुर सीट से जीता था. दिल्ली में विपक्ष के नेता रहे रामवीर सिंह बिधुड़ी ने बदरपुर सीट से आप के नेता राम सिंह नेताजी को हराया था.
पाला बदलने पर गई विधायकी
राजेंद्र पाल गौतम ने आम आदमी पार्टी छोड़कर इसी महीने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी जबकि राज कुमार आनंद और करतार सिंह तंवर ने जुलाई में बीजेपी का दामन थाम लिया था. दिल्ली के विधानसभा के सीटों की संख्या 70 है. चार विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता के कारण इसकी संख्या घटकर 66 हो गई है. इनमें से आप के 59 विधायक हैं जबकि बीजेपी के सात विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने DUSU चुनाव की मतगणना पर लगाई रोक, कल होनी थी काउंटिंग