छठ पर घर जाने वाले यात्री न हों परेशान, रेलवे ने किए खास इंतजाम, जान लें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल
Chhath Puja 2024: उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष पंडाल लगाए हैं. पंडाल में मेडिकल, खाने पीने की व्यवस्था के साथ पूछताछ का काउंटर बनाया गया है.
Delhi News: छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित लोक आस्था का महत्वपूर्ण पर्व है. लोक आस्था का पर्व खासतौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है. उत्तर रेलवे ने छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए खास इंतजाम किए हैं. इस बार पॉपुलर ट्रेन्स को नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रेलवे ने चलाने का फैसला लिया है.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हेमंत ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर 16 पर जाने के लिए यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करना होगा. फुट ओवर ब्रिज पर जाने से ज्यादा धक्का मुक्की होती है. उन्होंने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कल प्लेटफार्म नंबर 16 से चलायी जायेगी. शुक्रवार को 80 से ज्यादा ट्रेन बिहार- झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ चलाई थी. आज रेलवे की तैयारी 90 ट्रेन चलाने की है.
छठ पूजा के मद्देनजर उत्तर रेलवे का खास इंतजाम
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्टेशन्स पर विशेष पंडाल लगाए हैं. इस बार पंडाल का आकार करीब डेढ़ गुना बड़ा है. पंडाल में मेडिकल, खाने पीने की व्यवस्था और पूछताछ का काउंटर बनाया गया है. साथ ही, रियल टाइम ट्रेन इनफॉरमेशन डिस्प्ले भी लगाया गया है.
सीपीआरओ ने बताया कि इस बार आरक्षित और अनारक्षित क्लास को अलग किया गया है. दोनों की एंट्री अलग अलग रखी गई है. पहले जनरल कोच दो आगे और दो पीछे लगते थे. इस बार रेलवे ने चारों जनरल कोच पीछे कर दिए हैं.
चारों जनरल कोच पीछे रहने से यात्रियों को काफी आराम मिला है. रेलवे के मुताबिक आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने पर ऑन डिमांड ट्रेन भी चलाने की तैयारी है. कल और आज भी दिल्ली से, लुधियाना से, लखनऊ से, वाराणसी से ऑन डिमांड ट्रेन चलाई गयी है.
सीपीआरओ हेमंत ने बताया कि त्योहारी सीजन में रेलवे 150 स्पेशल ट्रेन चला रहा है. भीड़ बढ़ने पर क्लोन ट्रेन भी चलाई जा रही है. रेलवे ने यात्रियों के लिए वॉलिंटियर्स की भी तैनाती की है. वॉलिंटियर्स समय-समय पर अनाउंसमेंट के साथ लोगों को मैनेज करने का काम कर रहे हैं. यात्रियों ने रेलवे की व्यवस्था को काफी अच्छा बताया.
ये भी पढ़ें-
भाई दूज पर दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! दो घंटे पहले से चलेगी नमो भारत ट्रेन, फेरे भी बढ़ेंगे