राजधानी में छठ महापर्व के पहले कोरोना महामारी के खतरे को कम करने के लिए आज से 10,000 लोगों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. छठ महापर्व में कोरोना के खतरे को कम करने के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज बुराड़ी के पास कादीपुर से विशेष कोविड-19  टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें छठ पूजा सावधानी के साथ मनानी है इसलिए कल (मंगलवार) से 'छठ व्रत विशेष टीकाकरण अभियान' शुरू किया जाएगा.


टीका न लगाने वालों की होगी पहचान


इस अभियान में छठ पूजा करने वाले 10,000 ऐसे श्रद्धालुओं का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी कारण से टीका नहीं लगवा सके." तिवारी ने कहा कि नगर निगमों की मदद से पार्टी के पार्षद हर इलाके का दौरा करेंगे और ऐसे लोगों की पहचान करेंगे, जिन्हें कोविड-19 का टीका किसी कारण वश नहीं लग पाया था. उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम एक गैर-सरकारी संगठन के सहयोग से चलाया जाएगा. तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा के सभी पार्षद और तीनों नगर निगम के कर्मचारी जल्द ही छठ घाटों की सफाई शुरू करेंगे.


दिल्ली में लग चुके हैं वैक्सीन के 2 करोड़ से ज्यादा डोज


शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली ने एक अनोखा मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल राजधानी दिल्ली में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन देने में दो करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस साल जनवरी में दिल्ली में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई थी. जिसके बाद से राजधानी में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया गया. कोविन डैशबोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे तक दिल्ली में 2 करोड़ 22 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके थे.


यह भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जानें इस केस में क्या-क्या हुआ


Amit Shah J&K Visit: अमित शाह की कश्मीर की धरती से आतंकवाद को खुली चुनौती, बुलेटप्रूफ शीशा हटवाकर दिया भाषण, पुलवामा के CRPF कैंप में गुजारी रात