Designated Quarantine Facilities in Delhi: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ओमिक्रॉन के मामले देश की राजधानी दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाल कोविड पॉजिटिव यात्रियों को एयरपोर्ट पर पेड और मुफ्ता दोनों तरह के सुविधा दी जाएगी. इसकी घोषणा गुरुवार को दिल्ली सरकार के ओर से की गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी 30 नवंबर, 2021 के अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देशों के अनुपालन में, जोखिम मूल्यांकन के आधार पर, यह सूचित किया जाता है कि आईजीआई में आने वाले कोविड पॉजिटिव यात्रियों, संपर्कों का संस्थागत अलगाव स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विदेश से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को अब से विभिन्न जिलों द्वारा स्थापित पेड और फ्री फैसिलिटी मुहैया कराएगा.
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नियम
फिलहाल दिल्ली में विदेश से आ रहे यात्रियों के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोविड के सक्रिय यात्री को सीधा असप्तालों में ले जाया जाएगा. वहीं जिस यात्री की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें उनके घर पर क्वारंटीन रहने की सलाह दी जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अलग-अलग टीमों को तैनात किया गया है.
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड के मामले
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने चुनौती को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इसी क्रम में आज राजधानी दिल्ली (Corona Cases in Delhi) में पिछले 24 घंटे में लगभग दोगुने मामले बढ़े हैं. बुधवार को आए रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 923 मामले सामने आए है.
यह भी पढ़ें:
Khatima News: खटीमा में पकड़ी गई कछुओं की तस्करी, कस्टम विभाग ने बरामद की इनोवा कार लेकिन तस्कर फरार