दिल्ली की वोटर लिस्ट की विशेष समीक्षा एक नवंबर से शुरू हो गई. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer of Delhi) रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी इस अभियान को वोटरों के लिए एक महीने तक चलनेवाले उत्सव के रूप में मनाएंगे. वोटर लिस्ट की नवीनतम विशेष समीक्षा (एसएसआर) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शहर की बसों पर पोस्टर लगाए गए हैं और सोशल मीडिया पर अभियान तेज कर दिए गए हैं.


5 जनवरी को आएगी अंतिम लिस्ट


मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिंह ने मीडिया को बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान एक जनवरी 2022 को 18 साल या इससे अधिक उम्र के लोग वोटर के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य होंगे. अंतिम लिस्ट पांच जनवरी को प्रकाशित की जाएगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ऑफिस ने इस प्रक्रिया का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए योजानाएं बनाई हैं, ताकि कोई योग्य वोटर इस लिस्ट से बाहर न रह जाएं.


दिल्ली में जगह जगह लगाए गए पोस्टर 


बता दें कि आधिकारिक फेसबुक खाते और ट्विटर हैंडल पर विशेष डिजिटल पोस्टर लगाए गए हैं और ‘दिल्ली का वोटर उत्सव’ और ‘चलो वोटर बने हम’ पंक्तियों से योग्य वोटरों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई हैं. दिल्ली में जनवरी 2021 में प्रकाशित वोटर लिस्ट के मुताबिक शहर में कुल योग्य वोटरों की संख्या 1.48 करोड़ है.


ये भी पढ़ें 


Akhilesh Jinnah Comment: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव


Kanpur flight: कानपुर वासियों को मिली बड़ी सौगात, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए शुरू हुई सीधी उड़ान