Western Railways: विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नंबर 12953/12954 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस मुंबई मध्य से हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन के तीन रेक्स को तेजस रेक्स से बदलने का फैसला किया है. जिसको तत्काल प्रभाव से आज यानि 13 दिसम्बर से लागू कर दिया गया है.

वहीं भारतीय रेलवे के अगस्त राजधानी एक्सप्रेस के कोचों को तेजस के स्मार्ट स्लीपर कोच की तरह अपग्रेड करने के फैसले के बाद यह देश की चौथी राजधानी ट्रेन बन गयी है, जिसको इस तरह से अपडेट किया गया है. इससे पहले पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को तेजस के स्मार्ट स्लीपर कोच से अपडेट किया गया है.

इस रेक के स्मार्ट फीचर में यात्रियों के आराम और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है. यह स्मार्ट कोच इंटेलीजेंट सेंसर से लैस हैं, जिसकी मदद से यात्रियों को सभी आधुनिक सुवधाओं को देने में आसानी होगी. इन कोचों में यात्रियों की जानकारी के साथ कोच कंप्यूटिंग यूनिट (PICCU) और GSM नेटवर्क कनेक्टिविटी से लैस हैं, जो रिमोट सर्वर को रिपोर्ट करता है. PICCU में सीसीटीवी फुटेज, WSP के साथ टॉयलेट की गंध, पैनिक बटन, फायर अलार्म, वायु गुणवत्ता एनर्जी मीटर सहित कई सुविधाओं के ब्योरे को रिकॉर्ड करता है. जिससे यात्रियों की समस्याओं को समय पर चिन्हित किया जा सके. 


इस तरह के स्मार्ट कोच रेलवे ने देश सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाने का फैसला किया है, यह सुविधा इन ट्रेनों में चरणबद्ध रूप में या सम्बन्धित जोन से प्राप्त सूचना के आधार पर किया जायेगा. अगरतला-आनंद विहार राजधानी पहली राजधानी थी जिसमें आधुनिक कोच को लगाया गया, उसके बाद मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में इस स्मार्ट कोच को लगाया गया.


कोच में यह है विशेष सुविधाएँ 
हर कोच में दो एलसीडी, जिसमें यात्रियों को लाइव स्टेशन, गंतव्य स्थान से दूरी, अगला स्टेशन, पहुँचने का अनुमानित समय, ट्रेन कितनी देर हुई इसके अलावा सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी.  हर कोच में छः सिक्योरिटी कैमरे लगे होंगे, यह कैमरे रात या दिन के अलावा, कम रौशनी में भी गुणवत्तापूर्ण तस्वीरें रिकॉर्ड करने की क्षमता रखते हैं.

ट्रेन के सभी दरवाजे आटोमेटिक हैं जिसका नियंत्रण गार्ड के पास होगा, किसी दरवाजे के बंद न होने की सूरत में ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी. इसके सीट को सिलिकॉन फोम से बनाया जायेगा, जिससे यात्रियों को लम्बी दूरी में किसी तरह की परशानी न हो.


हर बिर्थ पर चढ़ने के लिए विशेष तरह की सीढ़ियों का इन्तेजाम किया गया है. इसके अलवा हर सीट पर लाइट, चार्जिंग पॉइंट जैसी सभी सुविधाओं से लैस है. सभी टॉयलेट बायो-वैक्युम होंगे जो बेहतर सफाई के साथ कम पानी का खर्च और फ्लश सिस्टम को इस्तेमाल में बेहतर होंगे.


और किन ट्रेनों को किया जाना है अपडेट
पश्चिमी रेलवे ने सभी पारंपरिक रेल कोच को एलएचबी रेक से बदलने को कहा है. जिसमें बांद्रा टर्मिनस से अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस (22927/22928) और अहमदाबाद- योगनगरी ऋषिकेश योग एक्सप्रेस (19031/19032) को इसके इसके तहत अपडेट किया जायेगा.  बांद्रा टर्मिनस से अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस (22927/22928)- 15 दिसम्बर से बांद्रा टर्मिनस से जबकि 18 दिसम्बर को अहमदाबाद से इसके अपडेट कोच को चलाया जायेगा. अहमदाबाद- योगनगरी ऋषिकेश योग एक्सप्रेस (19031/19032)- को अहमदाबाद से 16 दिसम्बर जबकि ऋषिकेश से 17 दिसम्बर में चलायी जायेंगी.


यह भी पढ़ें: 


Zika Virus in Delhi: कोरोना और डेंगू के कहर के बीच दिल्ली में जीका वायरस की एंट्री, आप भी जान लें इसके लक्षण


Delhi News: अगर आप दिल्ली में वाहन चलाते हैं और 10 हजार के चालान से बचना चाहते हैं तो ये काम जरूर कर लें