(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRB Exam: आरआरबी के परिक्षार्थियों के लिए दिल्ली, भोपाल, जम्मू से विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा, देखें लिस्ट
RRB Railway Exam: दिल्ली से भोपाल, बांद्रा टर्मिनल, जम्मूतवी और भगत की कोठी के लिए चलने वाली सभी विशेष ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे.
RRB Exam Special Train: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. दिल्ली से भोपाल, बांद्रा टर्मिनल, जम्मूतवी और भगत की कोठी के लिए चलने वाली सभी विशेष ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे. इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में आसानी होगी.
दिल्ली सफदरजंग-भोपाल
परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन 11 जून को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से दोपहर 1.15 बजे चलकर अगले दिन मध्यरात्रि 12.20 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहीं वापसी के दौरान 14 जून को भोपाल से रात पौने दस बजे रवाना होगी. इसके अलावा पुरानी दिल्ली-बांद्रा टर्मिनल के बाच चलने वाली परीक्षा विशेष ट्रेन 10 जून को पुरानी दिल्ली से रात 9.50 बजे चलकर तीसरे दिन मध्यरात्रि 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. जबकि वापसी में 14 जून को बांद्रा टर्मिनल से रात 11.55 बजे रवाना होगी.
पुरानी दिल्ली-जम्मूतवी
पुरानी दिल्ली से 11 जून को शाम 3.50 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 1.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में 14 जून को जम्मूतवी से रात 11.15 बजे चलेगी. वहीं दिल्ली के सराय रोहिल्ला से से शाम 3.10 बजे चलकर अगले दिन तड़के तीन बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. जबकि वापसी दिशा में 14 जून को भगत की कोठी से रात आठ बजे रवाना होगी.
गोमती सहित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त
दिल्ली-गाजियाबाद-टूंडला रेलखंड पर बन रहे रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) की वजह से अगले कुछ दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी. कई ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की गई है. वहीं, कई ट्रेनों के रास्ते में परिवर्तन करने का फैसला किया गया है. गोमती एक्सप्रेस, दिल्ली गाजियाबाद विशेष, हाथरस किला-पुरानी दिल्ली विशेष, नई दिल्ली-अलीगढ़ विशेष दो जुलाई को और टूंडला-पुरानी दिल्ली विशेष दो जुलाई को और नौ जुलाई को निरस्त रहेंगी.