Delhi News: अगले महीने के उत्तरार्ध से नयी आबकारी नीति के तहत शुरू होने वाली शराब की शानदार दुकानें अल्कोहल की खरीद के लिए 11 नवंबर से ऑर्डर दे सकती हैं. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ये दिशानिर्देश खुल रही नई शानदार दुकानों और पुरानी व्यवस्था के तहत चल रही दुकानों की तरफ से ऑर्डर देने और शराब का स्टॉक प्राप्त करने के लिए जारी किए गए हैं.


दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत निजी हाथों में संचालित 260 दुकानों समेत शराब की सभी 850 दुकानें खुली निविदा के तहत निजी कंपनियों को दे दी गयी हैं. नये लाईसेंसधारक 17 नवंबर से शहर में शराब की खुदरा बिक्री शुरू करेंगे. फिलहाल केवल सरकारी दुकानें चल रही हैं और वे 16 नवंबर को बंद हो जाएंगी. निजी शराब दुकानें 30 सितंबर को बंद हो गयी थीं.


आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त (नीति) की ओर से जारी आदेश के अनुसार नयी खुदरा दुकानें 11 नवंबर से शराब की खरीद के लिए ऑर्डर देना शुरू कर सकती हैं. अधिकारियों के अनुसार दिशानिर्देश में स्पष्ट किया गया है कि पुरानी नीति के तहत चल रही दुकानें सात नवंबर के बाद शराब नहीं खरीद पायेंगी क्योंकि उन्हें 16 नवंबर के बाद अपना धंधा समेटना होगा और नये आवंटियों के लिए मार्ग प्रशस्त करना होगा. इस साल जुलाई में आयी नयी आबकारी नीति के तहत शराब की शानदार दुकानें शहर के 32 जोनों में खुलेंगी जहां लोग जाकर शॉपिंग माल की तरह अपनी पसंद की ब्रांड की शराब खरीद पायेंगे . उनमें कुछ में नाश्ता और खानपान का भी इंतजाम होगा.


NCB के गवाह किरण गोसावी को कोर्ट ने 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, आज ही हुई है गिरफ्तारी


मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ी, ठाणे कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया