Delhi Metro: देश की राजधानी में कानून- व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरों ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के एक खास क्षेत्र में रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुधवार को कहा कि सिग्नल केबल चोरी के प्रयास की वजह से दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन कॉरिडोर के एक हिस्से में सुबह से कई घंटे तक परिचालन सेवाएं प्रभावित रहीं. अब इस सेवा की पुनर्बहाली के लिए परिचालन बंद होने के बाद मरम्मत का काम शुरू करने की तैयारी है.
डीएमआरसी ने ट्वीट कर यात्रियों को किया सतर्क
सुबह इस खराबी का पता चलने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों को सतर्क करने के लिए ट्वीट किया. डीएमआरसी की ओर से सुबह ट्वीट में कहा गया, "मैजेंटा लाइन अपडेट कालिंदी कुंज और ओखला पक्षी अभयारण्य के बीच सेवाओं में देरी. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा."
25 किमी प्रति घंटे की गति के साथ हुआ परिचालन
कई यात्रियों ने देरी के कारण हुई असुविधा को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था. DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चूंकि मेट्रो सेवा के परिचालन घंटों के दौरान प्रभावित खंड पर मरम्मत का काम होता तो इस पूरे खंड की सभी सेवाएं बंद हो जातीं, इसलिए यात्रियों को कठिनाई से बचने के लिए निर्णय लिया गया कि ट्रेनों को पू्रे दिन ट्रेनों को 25 किमी प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति के साथ संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. अंतिम यात्री सेवा के बाद रात को मरम्मत का काम करने की योजना बनाई गई है.
ओखला बर्ड सेंचुरी और कालिंदी कुंज स्टेशन के बीच की घटना
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा है कि चोरी के प्रयास के दौरान क्षतिग्रस्त केबलों को बदलने के लिए वहां तक पहुंच मुहैया कराई जानी है. मजेंटा लाइन इस खंड (अप और डाउन लाइन दोनों) पर ओखला पक्षी अभयारण्य और कालिंदी कुंज स्टेशनों के बीच तड़के पर केबल चोरी के प्रयास के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं, जिससे रेल की सिग्नल वाला केबल क्षतिग्रस्त हुआ है.
केबल ठीक करना समय लेने वाली प्रक्रिया
केबलों को बदलना एक समय लेने वाली प्रक्रिया है, जिसके लिए बिना किसी ट्रेन की आवाजाही के ट्रैक तक पूरी तरह पहुंचने की आवश्यकता होती है. अधिकारी ने कहा कि मैजेंटा लाइन पर स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को नियमित रूप से सूचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भी अपडेट दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Republic Day 2023: दिल्ली में आठ दिनों के लिए हवाई क्षेत्र पर रहेगा प्रतिबंध, नहीं उड़ सकेंगी ये फ्लाइट्स