Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर से पूर्वांचल आने-जाने वाले लोगों के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे एक लाइफलाइन की तरह है. लिहाजा, अब यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसके विस्तार के संकेत दिए हैं. वर्तमान में यमुना एक्सप्रेस-वे में 6 लेन है, लेकिन अब आने वाले सालों में यह एक्सप्रेस-वे 8 लेन वाला होगा, जिसमें एक लेन जाने के लिए और एक लेन आने के लिए और बनाया जाएगा. प्रतिदिन इस 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे से हजारों वाहनों का आवागमन होता है , अनेक समय पर वाहनों की आवाजाही इस एक्सप्रेस-वे पर काफी बढ़ जाती है. भीड़-भाड़ और हल्के ट्रैफिक से निजात के लिए अब यमुना एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी.


यमुना एक्सप्रेस-वे पर और बढ़ेगा वाहनों का आवागमन


2012 में तैयार हुए इस यमुना एक्सप्रेस वे पर नियमित हजारों वाहनों का आवागमन होता है. छमता से अधिक वाहनों के गुजरने की वजह से कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है. लिहाजा अब यमुना एक्सप्रेस-वे की चौड़ीकरण पर विचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों व निजी कंपनियों के बीच मंगलवार को हुई बैठक में यमुना एक्सप्रेस-वे को 6 लेन से 8 लेन करने का निर्णय लिया गया. जहां एक लेन आने के लिए और एक लेन जाने के लिए आने वाले सालों में तैयार किया जाएगा. इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे के क्षेत्र में ही नोएडा एयरपोर्ट तैयार हो रहा है जिसके बाद वाहनों का अतिरिक्त भार भी इस एक्सप्रेस-वे पर होगा जिसके बाद 8 लेन यमुना एक्सप्रेसवे होने से वाहनों को और सफर करने वालों को आने जाने में ट्रैफिक का सामना नहीं करना होगा.


IGI एयरपोर्ट पर खुले में पेशाब करने वाले यात्री की हुई मेडिकल जांच, जानें- क्या पता चला?


3 महीने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर  वाहनों के लिए लागू है स्पीड लिमिट


यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने एक्सप्रेस-वे पर ठंड और कोहरे के दिनों में हादसों को रोकने के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय किए हैं. एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, हल्के वाहनों की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए. स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को जुर्माना अदा करना होगा.