दिल्ली की सड़क पर स्पाइडरमैन को स्पाइडरगर्ल के साथ स्टंट करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
Delhi Stunts Video: दिल्ली के नजफगढ इलाके में स्पाइडरमैन और स्पाइडरगर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Delhi Spiderman News: दिल्ली की नजफगढ की सड़क पर स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में बाइक चलाने वाला युवक भले ही कुछ समय के लिए लोगों और सोशल मीडिया यूजर्व के बीच आकर्षण का केंद्र बन गए, लेकिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनाना आखिरकार महंगा पड़ गया. नजफगढ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे दबोच लिया.
इस मामले में पकड़े गए युवक और युवती की पहचान नजफगढ के मकसुदाबाद कॉलोनी के रहने वाले आदित्य (20) और गोपाल नगर की रहने वाली अंजली (19) के रूप में हुई है.
नजफगढ पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में नजफगढ की सड़क पर बाइक से स्टंट करता दिख रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में छानबीन कर उसके बारे में पता लगाया. युवक समेत स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम में उंसके साथ बाइक पर सवार उसकी गर्ल फ्रेंड को दबोच लिया. इस मामले में युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना हेलमेट, बिना आईने, बिना लाइसेंस के बिना नंबर प्लेट वाली बाइक को खतरनाक तरीके से चलाने की धराओं समेत अन्य मामलों में केस दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नजफगढ की सड़क पर बनाया था वीडियो
गौरतलब है कि हाल ही में युवक और युवती का स्पाइडर मैन और स्पाइडर के कॉस्ट्यूम में बाइक पर स्टंटबाजी का वीडियो खूब वायरल हुआ था. आरोपी युवक स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में नजफगढ की सड़क पर बाइक चलाते हुए, फिर बीच सड़क पर बाइक को रोक कर वीडियो बनवाता नजर आ रहा है.वीडियो में कुछ सेकेंड के बाद स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम के उसकी गर्ल फ्रेंड भी उसके साथ हो लेती है, जो शायद किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलती दिखाई दे रही है. बाइक पर सवार दोनों ने ही हॉलीवुड की फिल्म के किरदार की वेशभूषा में अपनी वीडियो बनवाया है, जिसमें वे खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए हाथों को हवा में करके झूमते भी नजर आ रहे हैं.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने दिल्ली पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बताते चलें कि बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली-एनसीआर से स्टंटबाजी और अश्लील डांस के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने के साथ उनका चालान भी कर रही है. बावजूद इसके रील्स बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.