Parliament Winter Session 2021: सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले पांच साल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पर 65 करोड़ रुपये खर्च करने के अलावा खेल से जुड़ी 20 अवसंरचना परियोजनाओं पर करीब 104 करोड़ रुपये खर्च किए. सरकार ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल कोचिंग शिविर, प्रतियोगिताओं और अन्य खर्चों के लिए किया गया.
खेल मंत्री ने राज्यसभा में क्या कहा
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सभा में लिखित जवाब में कहा, ‘‘सीनियर पुरुष हॉकी टीम पर 45.05 करोड़ रुपये और जूनियर पुरुष टीम पर 20.23 करोड़ रुपये खर्च किए गए जिसमें कोचिंग शिविर, विदेश में प्रतियोगिताओं, घरेलू प्रतियोगिताओं, कोच का वेतन, उपकरण आदि पर खर्चा शामिल है.’’
103.98 करोड़ रुपये की 20 परियोजना स्वीकृत
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हॉकी के बुनियादी ढांचे से जुड़ी 103.98 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं को 2016-17 से खेलो इंडिया योजना के तहत स्वीकृत किया गया.’’ सीनियर पुरुष हॉकी टीम ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में एतिहासिक कांस्य पदक जीता था.
आज संसद में क्या हुआ
बता दें कि इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के उप सभापति, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें संसद भवन में श्रद्धांजलि दी. विपक्षी दलों के सांसद जिनमें कांग्रेस के सांसद भी हैं ने 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 137वीं जयंती, सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि