Sri Lanka Vs Bangladesh: दिल्ली में आज इन रास्तों से जानें से बचें, श्रीलंका-बांग्लादेश मैच से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला डे-नाइट मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
Delhi Traffic Diversion Advisory: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 (ICC World Cup 2023) अपना आधे से ज्यादा का सफर पूरा कर चुका है. अब सेमीफाइनल से पहले चंद लीग मैच ही बचे हैं. इनमें एक लीग मैच सोमवार को दिल्ली में खेला जाने वाला है. यह दिल्ली में इस विश्वकप में आखिरी मैच होगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka Vs Bangladesh) की टीमों में बीच भिड़ंत होना है. दिल्ली के हिस्से का आखिरी मैच होने की वजह से इसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचने की संभावना है.
वहीं बाजारों में दिवाली की खरीदारी और सप्ताह का पहला कार्य दिवस होने के कारण और भी ज्यादा भीड़ होगी, इसलिए सेंट्रल दिल्ली में स्टेडियम के आसपास के कई इलाकों में भारी यातायात का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम से संबंधित मार्गों पर ट्रैफिक रेगुलेट करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है.
दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मैच
दिल्ली में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला डे-नाइट मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला दोपहर 12 बजे से ही शुरू हो जाएगा. वहीं शाम में दूसरी इनिंग में और भी ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की संभावना है. मैच को लेकर सड़क मार्ग के साथ मेट्रो से भी काफी यात्री स्टेडियम पहुंचेंगे. इस कारण मेट्रो के वायलेट लाइन मेट्रो पर यात्रियों का दबाव बढ़ सकता है और मंडी हाउस, राजीव चौक और कश्मीरी गेट जैसे इंटरचेंज वाले स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिल सकती है.
इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में ट्रैफिक को रेगुलेट करेगी. वहीं इस दौरान क्रेन से जहां-तहां पार्क किए गए वाहनों का भी उठाव करेगी ताकि बाजारों में खरीदारी करने पहुंचने वाले लोगों और मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
इन रास्तों पर करना पड़ सकता है ट्रैफिक का सामना
मैच के कारण आईटीओ, दिल्ली गेट, राजघाट और आईपी फ्लाईओवर क्रॉसिंग के आस- पास रिंग रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, डीडीयू मार्ग, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, सिकंदरा रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, अरुणा आसफ अली मार्ग और कोटला रोड पर ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें और भारी यातायात वाले रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें.
दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक जारी रहेगा प्रतिबंध
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, दोपहर 12 बजे से रात के 12 बजे तक, राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक के मार्ग पर डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किया है और लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान इन मार्गों का प्रयोग करने से बचें.
इन मार्गों से कर सकते हैं स्टेडियम में प्रवेश
वहीं मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए इन मार्गों का इस्तेमाल करें. ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर एडवाइजरी जारी कर बताया है कि...
● गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश बहादुरशाह मार्ग से अनुमत किया जाएगा.
● गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सड़क पर स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरू मार्ग से अनुमत किया जाएगा.
● गेट नंबर 16, 17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से अनुमत किया जाएगा.
स्टेडियम पहुंचने के लिए मेट्रो सबसे बेहतर विकल्प
बता दें कि, मैच देखने के लिए मेट्रो से यात्रा का विकल्प सबसे बेहतर होगा. मैच देखने के लिए स्टेडियम आने वाले लोग वॉयलेट लाइन के दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 4 से बाहर निकल कर वहां से स्टेडियम के किसी भी एंट्री गेट तक आसानी से पहुंच सकते हैं. मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेन रात में सामान्य समय से आधे घंटे ज्यादा देरी तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिवाली से पहले दिल्ली सरकार के ग्रुप B-C कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, CM केजरीवाल ने किया बोनस का एलान