SSC Delhi Police Constable Result 2020: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी कांस्टेबल दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने दिल्ली पुलिस में एसएससी कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ये नतीजे दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पद मेल और फीमेल दोनों के हैं. रिजल्ट देखने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.nic.in
इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन –
एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुल 67740 कैंडिडेट्स बैठे थे जिनमें से 5690 का चयन हुआ है. ये कैंडिडेट्स अब फिजिकल एंड्योरेंस और मेजेरमेंट टेस्ट साथ ही डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन टेस्ट के लिए जाएंगे. इसके अलावा कमीशन ने इस बारे में जो नोटिस जारी किया है उसमें कुछ ऐसे कैंडिडेट्स की भी सूची है जिनका रिजल्ट किसी न किसी कारण से रोका गया है. जैसे ऐसे कैंडिडेट्स जिनके नाम कोई क्रिमिनकल केस दर्ज है या ऐसे जो परीक्षा में गलत तरीकों का इस्तेमाल करते पाए गए. सूची देखने के लिए आप ये नोटिस चेक करें.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर SSC Constable in Delhi Police Result 2020 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे.
- लॉगइन डिटेल्स डालकर एंटर करें और आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड भी कर लें. चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं जो भविष्य में काम आएगा.
- बाकी परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. ये भी जान लें कि कमीशन ने इस बारे में साफ कहा है कि रिजल्ट से संबंधित अगर कोई शंका या प्रश्न किसी कैंडिडेट के मन में हो तो रिजल्ट घोषित होने के एक महीने के अंदर इस बारे में कमीशन से संपर्क कर ले. इसके बाद कोई समस्या नहीं सुनी जाएगी.
यह भी पढ़ें: