स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, एसएससी कांस्टेबल दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 के परिणाम आज घोषित करेगा. ये नतीजे दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पद के हैं. जिन कैंडिडेट्स ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दी हो वे जारी होने के बाद इन स्टेप्स से रिजल्ट देख सकते हैं. ये भी जान लें कि ये नतीजे पुरुष और महिलाएं दोनों के पदों के लिए जारी किए जाएंगे. परिणाम देखने के लिए आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.nic.in


रिजल्ट हो चुका है एक बार स्थगित –


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार पहले दिल्ली पुलिस एसएससी कांस्टेबल परीक्षा 2020 के नतीजे 31 अक्टूबर 2021 को जारी होने थे. फिर कुछ कारणों से परिणाम टल गए. अब ताजा जानकारी के अनुसार नतीजे आज यानी 15 दिसंबर 2021 के दिन जारी किए जाने हैं. फाइनल एग्जाम में बैठे स्टूडेंट्स जारी होने के बाद ऐसे नतीजे चेक कर सकते हैं.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर SSC Constable in Delhi Police Result 2020 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे.

  • लॉगइन डिटेल्स डालकर एंटर करें और आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड भी कर लें.

  • चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं जो भविष्य में काम आएगा.

  • बाकी परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 5846 पद भरे जाएंगे. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है.


यह भी पढ़े:


UKSSSC JE Recruitment 2021: उत्तराखंड में निकले जूनियर इंजीनियर के पदों पर करें आवेदन और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका 


HPSC Recruitment 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर और फोरमैन के 400 से ऊपर पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई