SSC CPO Result 2019 Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ में एएसआई और सीएपीएफ पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा के पेपर टू के मार्क्स रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन परीक्षाओं में बैठे हों, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ssc.nic.in


इस तारीख के पहले देख लें रिजल्ट –


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, सब इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ परीक्षा 2019 के पेपर टू के मार्क्स रिलीज कर दिए गए हैं कुछ समय पहले पेपर वन के मार्क्स रिलीज हुए थे. अब कैंडिडेट दोनों पेपरों के अंक देखकर अपने कुल स्कोर का पता लगा सकते हैं. कैंडिडेट इस बात भी ध्यान दें कि ये स्कोर एक सीमित समय तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. वेबसाइट पर स्कोर चेक करने की अंतिम तारीख – 01 नवंबर 2021 है. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर लॉगइन ऑप्शन पर जाएं और अपना एकाउंट एक्सेस करें.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां बतायी गई जगह पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक कॉपी निकालकर भी रख सकते हैं.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें:


बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान 


Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में आफत की बारिश, तीन की मौत, गृहमंत्री ने की सीएम धामी से बातचीत