SSC CPO Registration 2022 Begins Today: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर (SSC Delhi Police CAPF SSC Recruitment 2022) आदि पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज से शुरू हो गया है. वे कैंडिडेट्स जो एसएससी सीपीओ परीक्षा (SSC CPO Registrations 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी (Sarkari Naukri) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स सब इंस्पेक्टर जीडी आदि पदों (Government Job) को भरा जाएगा.


ऑनलाइन करें अप्लाई –


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन सेंट्रलाइज्ड पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (SSC CPO Delhi Police CAPF SI Recruitment 2022) के तहत निकली इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इसलिए अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. 


ये है लास्ट डेट –


एसएससी के इन पदों पर आवेदन आज यानी 10 अगस्त 2022 दिन बुधवार से शुरू हुए हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 अगस्त 2022 है. 


ऐसे होगा चयन –


एसएससी सीपीओ परीक्षा के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर पदों पर कैंडिडेट्स का चयन कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट और पेपर टू में इंग्लिश भाषा की पकड़ देखी जाएगी और आखिरी में मेडिकल एग्जाम होगा.


कौन कर सकता है अप्लाई -


एसएससी सीपीओ के अंतर्गत निकले पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 25 साल तय की गई है.


क्या होगी सैलरी –


जहां तक सैलरी की बात है तो इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को एसआई जीडी सीएपीएफ पदों पर लेवल 6 के हिसाब से महीने के 35,400 रुपए से लेकर 112400 रुपए तक सैलरी मिलेगी. वहीं एसआई एग्जीक्यूटिव दिल्ली पुलिस पदों पर चयन होने पर भी कैंडिडेट्स को लेवल 6 के मुताबिक उपरोक्त सैलरी ही मिलेगी. इन पदों के लिए शुल्क 100 रुपए है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली में टीजीटी, पीजीटी समेत कई पदों पर चल रही हैं भर्तियां, लास्ट डेट के पहले कर दें अप्लाई


MP TET Result 2022: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI