SSC Delhi Police Head Constable, Driver Notification 2022 Postponed: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Comission) द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों (SSC Delhi Police Head Constable & Driver Recruitment 2022) के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा (Delhi Police Head Constable & Driver Exam 2022) के नोटिस रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब अधिसूचना (SSC Delhi Police Head Constable & Driver Notification 2022) तय समय पर जारी न होकर कुछ दिनों बाद जारी होगी. इस संबंध में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC Bharti 2022) ने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Government Job) के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in


क्या लिखा है नोटिस में –


इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है, ‘उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित परीक्षाओं के नोटिस प्रशासनिक कारणों से पुनर्निर्धारित किए गए हैं और अब 08.07.2022 को प्रकाशित किए जाएंगे.’


8 तारीख को चेक करें वेबसाइट -


कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे 08 जुलाई को नोटिस देखने के लिए एसएससी की वेबसाइट चेक करें. जब नोटिस रिलीज हो जाएगा उसके बाद ही इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होगा.


इन पदों के लिए होगी परीक्षा आयोजित –


बता दें कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) -पुरुष और हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) के पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और ताजा अपडेट पाने के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें. नोटिस जारी होने के बाद ऑनलाइन अप्लाई करें.


यह भी पढ़ें:


UP Teacher Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में निकले TGT और PGT के 4000 से अधिक पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, पढ़ें ताजा अपडेट 


Punjab Government Job: पंजाब में बिल्डिंग इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI