SSC Registration 2022: एसएससी फेज 10 परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
SSC Phase 10 Registrations 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की दसवें चरण की परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज है. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
SSC Phase 10 Registrations 2022 Last Date Today: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC Exams 2022) के फेज टेन की परीक्षा (SSC Phase 10 Exams 2022) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस (SSC Phase 10 Registrations Last Date Today) आज बंद हो जाएगा. आज के बाद कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो एसएससी की फेज टेन परीक्षा के लिए अप्लाई (Staff Selection Commission Phase 10 Exam Registrations 2022) करना चाहते हैं, वे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC Phase 10 Exam 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in आज यानी 13 जून 2022 दिन सोमवार के बाद इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकेगा.
ये है फीस जमा करने की लास्ट डेट –
एसएससी फेज टेन की परीक्षा (SSC Phase 10 Exam 2022 Registration Last Date Today) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट जहां 13 जून 2022 है. वहीं इसके लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख (SSC Phase 10 Registration Fees) 15 जून 2022 तय की गई है. इस तारीख तक फीस जमा की जा सकती है.
अन्य जरूरी तारीखें –
उम्मीदवार 20 से 24 जून, 2022 तक ऑनलाइन पेमेंट सहित अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे. इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा अगस्त 2022 के महीने में आयोजित की जा सकती है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2065 पद भरे जाएंगे.
ऐसे करें अप्लाई –
- एसएससी फेज टेन परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां रजिस्टर करें और पोर्टल पर लॉगिन करें.
- अब फेज टेन एग्जाम 2022 के लिए अप्लाई करें.
- अपने डिटेल्स भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
- अब फॉर्म जाम करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट निकाल लें.
- आवेदन फीस 100 रुपए है.
इस डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI