St. Stephen’s College: नहीं थम रहा सेंट स्टीफंस में दाखिले का संग्राम, कॉलेज ने की सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी
St. Stephen’s College Delhi: सेंट स्टीफंस कॉलेज ने एडमिशन क लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है. जानिए क्या है पूरा मामला.
St. Stephen’s College Delhi To Go To Supreme Court: वे स्टूडेंट्स जो दिल्ली (Delhi) के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अभी दाखिले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल एडमिशन प्रॉसेस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के फैसले से कॉलेज खुश नहीं है और उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है. बता दें कि पिछले सप्ताह ही दिल्ली हाईकोर्ट ने डीयू (DU) के हक में फैसला सुनाते हुए कॉलेज को निर्देश दिए थे कि एडमिशन 2022 को लेकर उनके द्वारा डीयू के ही नियम का पालन किया जाए और कोई अलग रूल न बनाया जाए.
क्या है मामला –
बता दें कि सेंट स्टीफंस ने अल्पसंख्यक कॉलेज होने के आधार पर अलग प्रवेश की कंडीशंस की मांग रखी थी. वे सीयूईटी स्कोर को पूरा वेटेज नहीं देना चाह रहे थे. उनका कहना था कि कॉलेज में कैंडिडेट्स का एडमिशन सीयूईटी स्कोर के साथ ही साक्षात्कार के आधार पर होगा. इंटरव्यू को 15 प्रतिशत वेटेज देने की बात कॉलेज कर रहा था.
डीयू का कहना था कि यहां के सभी कॉलेजों को एडमिशन के लिए एक ही नियम अपनाने की जरूरत है. अलग नियम जैसे इंटरव्यू या किसी और आधार पर कैंडिडेट्स को एडमिशन न दिया जाए. हालांकि कॉलेज को ये नियम जनरल कैंडिडेट्स के लिए फॉलो करने के लिए कहा गया था. माइनॉरिटी स्टूडेंट्स का एडमिशन वे अपने हिसाब से ले सकते हैं.
बैठक में हुआ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला –
सेंट स्टीफंस कॉलेज ने हाल ही में प्रबंध समिति की बैठक बुलाई जिसमें 17 सदस्य शामिल हुए. इसी बैठक में दिल्ली एचसी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात तय हुई. इन सदस्यों में से 5 ने इस फैसले का विरोध किया लेकिन बाकियों के सपोर्ट के कारण ये निर्णय लिया गया. बहुमत से हुए इस फैसले के बाद अब सेंट स्टीफंस कॉलेज सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI