St. Stephen's College Delhi: सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन के लिए अब नहीं होंगे इंटरव्यू, सीयूईटी स्कोर ही बनेगा आधार
St. Stephen’s College Delhi Admissions 2022: दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन के लिए अब इंटरव्यू आयोजित नहीं होंगे. केवल सीयूईटी परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन लिए जाएंगे.
St. Stephen’s College Delhi UG Admission On Basis Of CUET Score: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के फैसले के बाद आखिरकार सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephens College Delhi) को झुकना पड़ा. अंडर ग्रेजुएट क्लासेस में एडमिशन (St. Stephens College Delhi UG Admissions 2022) के लिए इंटरव्यू लेने की बात पर अड़ा कॉलेज अब पीछे हटेगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश पारित कर दिया है कि सेंट स्टीफंस की मनमानी नहीं चलेगी और यूजी कोर्सेस में एडमिशन डीयू के नियमों के आधार पर ही होंगे. यानी सेंट स्टीफंस कॉलेज के यूजी प्रोग्राम में दाखिला सीयूईटी परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही होगा, जैसा कि बाकी डीयू कॉलेजों में हो रहा है.
प्रॉस्पेक्ट्स हटाना होगा और करना होगा नियमों में बदलाव –
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि सेंट स्टीफंस को केवल सीयूईटी के स्कोर के आधार पर ही यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेना होगा. उन्हें पूरा वेटेज यानी 100 प्रतिशत वेटेज सीयूईटी स्कोर को ही देना होगा. कोर्ट ने कॉलेज से अपना प्रॉस्पेक्ट्स भी वापस लेने के कहा है.
ये थी झगड़े की वजह –
बता दें कि सेंट स्टीफंस ने अल्पसंख्यक कॉलेज होने के आधार पर अलग प्रवेश की कंडीशंस की मांग रखी थी. वे सीयूईटी स्कोर को पूरा वेटेज नहीं देना चाह रहे थे. उनका कहना था कि कॉलेज में कैंडिडेट्स का एडमिशन सीयूईटी स्कोर के साथ ही साक्षात्कार के आधार पर होगा. इंटरव्यू को 15 प्रतिशत वेटेज देने की बात कॉलेज कर रहा था.
कोर्ट से मिली हार –
कॉलेज ने डीयू के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उसे मुंह की खानी पड़ी. कोर्ट ने डीयू के पक्ष में फैसला सुनाया है. डीयू का कहना था कि यहां के सभी कॉलेजों को एडमिशन के लिए एक ही नियम अपनाने की जरूरत है. अलग नियम जैसे इंटरव्यू या किसी और आधार पर कैंडिडेट्स को एडमिशन न दिया जाए.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI